21 लाख लीटर पानी बर्बादः फूड इंस्पेक्टर के बाद SDO आरएल धीवर भी निलंबित

तोपचंद, कांकेर। SDO RL Dhiwar suspended: कांकेर जिले में महंगे फोन को डैम से बाहर निकालने के लिए फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने डीजल पंप लगाकर 21 लाख लीटर पानी को बहा दिया था। यह मामला अब भी तूल पकड़ा हुआ है और एक के बाद एक कार्रवाई लगातार जारी है। अब इस मामले में जल संसाधन उप संभाग कापसी के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी आर एल धीवर को निलंबित (SDO RL Dhiwar suspended) कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि, इस मामले में प्रशासन की ओर से उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया था। लेकिन उनका जवाब संतोषप्रद नहीं था। जिसके बाद जल संसाधन विभाग ने यह कार्रवाई की है। इस मामले मंे पानी खाली कराने वाले खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को भी निलंबित किया जा चुका है वहीं उसपर 53 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: जशपुर में हुए हादसे पर CM भूपेश ने जताया शोक, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते रविवार को पखांजूर निवासी और वतर्मान में पखांजूर में ही खाद्य निरीक्षक पद में पदस्थ राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ परलकोट बांध में पार्टी मनाने गए थे। इसी दौरान सेल्‍फी लेते वक्‍त परलकोट जलाश्य के स्कैलवाय के पास डेढ़ लाख के आसपास का मंहगा मोबाइल फोन सैमसंग एस-24 अल्ट्रा पानी में गिर गया। जिसके बाद वे सोमवार की सुबह ही परलकोट जलाश्य पहुंच गए। गांव में रहने वाले गोताखोरों को बुला पहले पानी में फोन खोजने का अभियान शुरू हुआ।

डेढ़ हज़ार एकड़ खेतों की हो सकती थी सिंचाई

पखांजूर परलकोट जलाशय में गिरा अफसर का मोबाइल निकालने 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी बहा दिया गया। बांध का पानी खाली कराने के लिए 30 एचपी के पंप लगा दिए। यह पंप तीन दिनों तक चौबीसों घंटे चलते रहे, अनुमान लगाया गया है कि बहाए गए पानी से करीब डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। बात फैली तब सिंचाई अफसर के कान खड़े हुए और मौके पर जाकर पंप को बंद करवाया। हालांकि तब तक गुरुवार को साहब का फोन तो मिल गया।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त