@अकाश कसेरा
तोपचंद, सूरजपुर। जिले के भैयाथान ब्लॉक में शासकीय भूमि का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। यहां 40 एकड़ शासकीय जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर 9 लोगों का पट्टा तैयार कर दिया। मामला सामने आने के बाद तहसीलदार ने इसे निरस्त कर दिया है। वहीं तहसीलदार ने दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल, भैयाथान ब्लॉक के खाड़ापारा में लगभग 40 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से 9 लोगो के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पट्टा जारी कर दिया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील कार्यालय में की थी। ऐसे में कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित थे, वहीं तहसीलदार की जांच टीम के द्वारा जांच कर 9 पट्टे को निरस्त कर दिया है।
स्थानीय लोगो का कहना है की फर्जी पट्टा बनवाने में शामिल सभी लोगो पर कार्यवाही होनी चाहिए। तहसीलदार ओ पी सिंह ने बताया कि प्राथमिक रूप से 9 पट्टे को निरस्त कर दिया गया है। जांच की जारी है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें