बेमेतरा, तोपचंद। जिले में रहने वाले एक किसान ने शादी का इनविटेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भिजवाया। जिसके बाद PM मोदी ने एक शुभकामना संदेश भेजा और नवविवाहित जोड़े ढेर साडी बधाई दी। ये लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पत्र में नवविवाहित जोड़े को दी बधाई
जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के नवागढ़ निवासी कृषक सुरेश दत्त दुबे ने शादी का न्योता दिया। जिसके बाद जो हुआ उससे पूरा परिवार ख़ुशी से झूम उठा। बदले में प्रधानमंत्री ने नवविवाहित जोड़े के नाम शुभकामना संदेश भेज दिया।
जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवविवाहित जोड़े आशुतोष और अंकिता को विवाह की बहुत-बहुत बधाई। दूल्हा-दुल्हन के दीर्घ, समृद्ध और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है। ये पत्र मिलने के बाद ये शादी काफी चर्चा में आ चुकी है।
परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं
परिवार के सदस्य ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिले संदेश ने जैसे घर में खुशियों की बहार ला दी। इसके लिए परिवार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस तरीके से देश के लिए काम करते हुए देखा है, वह अनुकरणीय है।
वधु ने कहा – ये मेरे लिए अनमोल उपहार है
कोरोना काल में पूरे देश को जोड़कर उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है। नवविवाहिता अंकिता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का मेरे विवाह के लिए शुभकामना संदेश आना मेरे विवाह का एक अनमोल उपहार है। पीएम मोदी इसी तरह देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं मेरी यही कामना है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें