मंदिर में बिना कपड़ो के अजीबोगरीब हरकत करने लगी महिला, फिर मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

The woman started doing strange things by taking off her clothes in the temple : मंदिर दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो लोग वहां पुरे आदर और सम्मान के साथ जाते है. हर तरह के नियम का पालन किया जाता है. ऐस में इंडोनेशिया के बाली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाली मंदिर में बिना कपड़ो के एक जर्मन टूरिस्ट अजीबोगरीब हरकत करने लगी। जिससे मंदिर में अफरातफरी मच गई। यही नहीं वो कथित तौर पर स्टाफ के सदस्यों से भी बहस करने लगी। इसके बाद उसको मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टूरिस्ट को अरेस्ट कर लिया गया है। और फिर जबरदस्ती बाहरी क्षेत्र में प्रवेश कर गई, जहां वह कपड़े उतार कर नर्तकियों के करीब खड़ी हो गई।

क्या हुआ वहां

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक जर्मन पर्यटक को बाली में एक मंदिर में निर्वस्त्र होने और एक पवित्र प्रदर्शन में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसे इंडोनेशियाई अधिकारियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए भेजा गया है। 28 वर्षीय दारजा तुशिंस्की पर भी द्वीप पर छुट्टी के दौरान होटल के बिलों का भुगतान करने में विफल रहने का भी आरोप है। यह घटना ऐसे वक्त में भी सामने आ रही है, जब इंडोनेशिया दुर्व्यवहार करने वाले पर्यटकों के लिए कड़े नियम लागू कर रहा है।

क्या कहना है अधिकारीयों का

Sex outside marriage banned in Indonesia : अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण एशियाई देश इंडोनेशिया के बाली में हिंदुओं की धार्मिकों भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले और इस तरह के कृत्यों में शामिल हो रहे विदेशी आगंतुओं पर कार्रवाई करने और उन्हें देश से निष्कासित करने में वृद्धि देखी जा रही है। पुलिस प्रवक्ता स्टीफेनस साटेके बायू ने एससीएमपी को बताया, “विदेशी उदास है क्योंकि उसके पास बाली में रहने के लिए पैसे नहीं हैं।”

जर्मनी वापस जाने के लिए विमान में सवार होने से इनकार करने के बाद तुशिंस्की को अंततः बंगली शहर के एक मानसिक अस्पताल में ले जाया गया। दिसंबर में, इंडोनेशिया की संसद ने उस कानून को मंजूरी दी जो विवाह के बाद भी बाहर यौन संबंध को प्रतिबंधित करेगा। एएफपी के मुताबिक शादी के बाद भी बाहर सेक्स करने पर एक साल की जेल की सजा होगी, जबकि साथ रहने वाले अविवाहित लोग यदि बाहर यौन संबंध बनाते पकड़े जाते हैं तो उनको छह महीने की जेल हो सकती है। हालांकि, इंडोनेशिया जाने वाले पर्यटकों पर नए कानून के तहत शुल्क नहीं लगाया जाएगा। मगर शादी के बाद भी बाहर यौन संबंध को आपराधिक बना देगा।

यौन संबंध बनाने पर होगी 1 साल की जेल

इंडोनेशियाई पुलिस के अनुसार जर्मन टूरिस्ट टसचिन्स्की रिसॉर्ट में भी बिना कपड़ों के धूमती थी। वो इसी रिसॉर्ट में रुकी हुई थी। घटना के बाद मंदिर की शुद्धि के लिए एक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया। हाल में इंडोनेशिया की संसद ने उस कानून को मंजूरी दी जिसमें शादी के बाद बाहर यौन संबंध को प्रतिबंधित करेगा। ऐसा करने पर आरोपियों को एक साल की जेल होगी। हालांकि, इंडोनेशिया जाने वाले पर्यटकों पर नए कानून के तहत शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त