नेशनल डेस्क, तोपचंद। साइबर ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। ठगों ने इतने तरीके निकाल लिए हैं। की उनके ठगी को समझना मुश्किल है। और कोई भी इसका शिकार हो सकता है। ऐसा ही एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां फेसबुक से खाने के लिए एक एप इनस्टॉल करने पर पीड़ित के अकाउंट से 90 हजार की ठगी हो गई।
ऐसे हुई ठगी की शुरुआत
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामला 27 नवंबर 2022 का है. लेकिन उसने इसकी रिपोर्ट 2 मई को साइबर सेल में दर्ज करवाई. पीड़ित महिला का नाम सविता शर्मा (40) है. वह एक बैंक ऑफिसर हैं. उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि दोस्त ने फेसबुक का एक लिंक भेजा और कहा कि इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके उसे अच्छे फूड ऑफर मिलेंगे. महिला ने उस लिंक को खोला तो वहां किसी का नंबर दिया हुआ था. उसने उस नंबर पर कॉल किया. लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. थोड़ी देर बाद उसे एक अन्य नंबर से कॉल आया.
बातों ही बातों में 90 हजार पार
कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह सागर रत्न रेस्टोरेंट से बात कर रहा है. महिला से कहा गया कि अगर वह उनकी ऐप को डाउनलोड करती है तो उसे एक खाने की थाली के बदले दूसरी मुफ्त दी जाएगी. महिला उसकी बातों में आ गई. उसने कॉलर द्वारा भेजी गई ऐप को डाउनलोड किया.
जैसे ही महिला ने उस ऐप को खोलकर उसमें यूजर नेम और पासवर्ड डाला, तुरंत उसे एक मैसेज आया. पता चला कि उसके अकाउंट से 40 हजार रुपये डेबिट किए गए हैं. दो सेकंड के अंदर एक और मैसेज आया, जिसमें पता चला कि और 50 हजार रुपये महिला के अकाउंट से निकाल लिए गए हैं. जिसके बाद हैरान परेशान महिला ने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया।
फेसबुक और सोशल मीडिया साइट से न करें ऐप डाउनलोड
फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. साइबर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि लोगों को इस तरह के फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है. फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह के कई फेक लिंक ठग डालत रहते हैं. कई बार उन लिंक्स पर क्लिक करते ही पैसे भी कट जाते हैं. इसलिए सोशल मीडिया में दिए गए ऐप से सावधान रहे डाउनलोड करके ऑफर का फायदा उठाने की कोशिश न करें।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें