पुलिसिया दबंगई का शिकार हुई ग्रामीण महिलाएं, लात घूसों से की पिटाई, SP रामकृष्ण ने हर बार की तरह जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, वीडियो वायरल

सूरजपुर, तोपचंद। सूरजपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस महिलाओं के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद सूरजपुर पुलिस और प्रशासनिक टीम सवालों के घेरे में आ गए है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (SP Ramakrishna Sahu) ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य सरकार और पुलिस पर आरोप लगाया है।

दरअसल पूरा मामला अतिक्रमण से जूड़ा हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार तिलसीवा गांव में शासकीय भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए राजस्व और पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। इस दौरान अतिक्रमणकारियों और पुलिस-प्रशासन की टीम के बीच बहस हो गई और बात मारपीट तक जा पहुंची। पूरी घटना का विडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें: Breaking News: डैम से 21 लाख लीटर पानी खाली कराने वाला फ़ूड इंस्पेक्टर निलंबित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, पढ़ें पूरी खबर

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी और पुरुष पुलिसकर्मी महिलाओं को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे है। महिला पुलिसकर्मी गांव की एक महिला को जमीन पर पटकती दिखाई दे रही है तो वहीं एक पुरुष पुलिसकर्मी जमीन पर गिरी एक महिला को लात मारते दिखाई पड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल तिलसिवा गांव के शासकीय भूमि पर लगभग 18 अतिक्रमणकारी मकान बना कर काबिज हो रहे थे। जिसकी शिकायत पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से की। ऐसे में बुधवार को अतिक्रमण हटाने एसडीएम रवि सिंह समेत राजस्व और पुलिस अमला मौके पर पहुंचे थे।

एसपी ने झाड़ा पल्ला

इस मामले को लेकर तोपचंद डॉट कॉम की टीम ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से संपर्क किया मगर हर बार की तरह एसपी इस बार भी बयान देने से बचते नजर आए। वही अधिकारियों का हवाला देकर एसपी रामकृष्ण साहू (SP Ramakrishna Sahu) ने बयान देने से इंकार कर दिया। ये कोई पहली दफा नहीं जब एसपी रामकृष्ण अपनी जिम्मेदारियों से बचते हैं।

ये भी पढ़ें: CG NEWS : अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन की टीम पर 8 महिलाओं ने किया था हमला, सभी गिरफ्तार

ऐसे में सूरजपुर जिले के कई पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कई मामले सामने आते है जिसमें एसपी साहब के बजाय हमें प्रत्यक्ष रूप से घटना की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है और वे सामने आने से बचते दिखाई देते है।

8 महिलाओं को पुलिस ने भेजा जेल

सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह ने इस मामले में बताया कि, तिलसिवां के जो गौठान है उससे लगी भूमी पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी। कलेक्टर से भी इसकी शिकायत हुई थी। इसके बाद हमारी टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, लगभग सभी अतिक्रमण हटा दिया गया है जो शेष है उसे भी जल्द ही हटा दिया जाएगा। अतिक्रमण कारियों में कुछ लोग मध्य प्रदेश के है तो कुछ लोग दूसरे ब्लॉक के है।

दर्जन भर से ज्यादा अतिक्रमण को हटा दिए इस दौरान अतिक्रमण कारी कुछ महिलाओं ने राजस्व और पुलिस अमले के साथ गाली-गलौच और बदत्तमिजी की गई। किसी तरह से स्थिति को काबू किया गया। झड़प करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। बता दें कि, अतिक्रमण करने वाली 8 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि इन महिलाओं के साथ दो बच्चे भी जेल भेजे गए हैं।

पूर्व मंत्री मूणत ने लगाए गंभीर आरोप

इधर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत ने पुलिस टीम और राज्य सरकार पर आरोप लगाया है. मूणत ने ट्वीट कर लिखा है, यह वीडियो सूरजपुर का बताया जा रहा है,जिसमे पुलिस अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट कर रही है! कांग्रेस सरकार आने के बाद आखिर पुलिस को हो क्या गया है? अपराधी और रक्षक दोनो एक ही तरह बर्ताव कर रहे हैं! अंधेर नगरी चौपट राजा.







Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त