सूरजपुर, तोपचंद। सूरजपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस महिलाओं के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद सूरजपुर पुलिस और प्रशासनिक टीम सवालों के घेरे में आ गए है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (SP Ramakrishna Sahu) ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य सरकार और पुलिस पर आरोप लगाया है।
दरअसल पूरा मामला अतिक्रमण से जूड़ा हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार तिलसीवा गांव में शासकीय भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए राजस्व और पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। इस दौरान अतिक्रमणकारियों और पुलिस-प्रशासन की टीम के बीच बहस हो गई और बात मारपीट तक जा पहुंची। पूरी घटना का विडियो भी सामने आया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी और पुरुष पुलिसकर्मी महिलाओं को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे है। महिला पुलिसकर्मी गांव की एक महिला को जमीन पर पटकती दिखाई दे रही है तो वहीं एक पुरुष पुलिसकर्मी जमीन पर गिरी एक महिला को लात मारते दिखाई पड़ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल तिलसिवा गांव के शासकीय भूमि पर लगभग 18 अतिक्रमणकारी मकान बना कर काबिज हो रहे थे। जिसकी शिकायत पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से की। ऐसे में बुधवार को अतिक्रमण हटाने एसडीएम रवि सिंह समेत राजस्व और पुलिस अमला मौके पर पहुंचे थे।
एसपी ने झाड़ा पल्ला
इस मामले को लेकर तोपचंद डॉट कॉम की टीम ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से संपर्क किया मगर हर बार की तरह एसपी इस बार भी बयान देने से बचते नजर आए। वही अधिकारियों का हवाला देकर एसपी रामकृष्ण साहू (SP Ramakrishna Sahu) ने बयान देने से इंकार कर दिया। ये कोई पहली दफा नहीं जब एसपी रामकृष्ण अपनी जिम्मेदारियों से बचते हैं।
ये भी पढ़ें: CG NEWS : अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन की टीम पर 8 महिलाओं ने किया था हमला, सभी गिरफ्तार
ऐसे में सूरजपुर जिले के कई पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कई मामले सामने आते है जिसमें एसपी साहब के बजाय हमें प्रत्यक्ष रूप से घटना की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है और वे सामने आने से बचते दिखाई देते है।
8 महिलाओं को पुलिस ने भेजा जेल
सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह ने इस मामले में बताया कि, तिलसिवां के जो गौठान है उससे लगी भूमी पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी। कलेक्टर से भी इसकी शिकायत हुई थी। इसके बाद हमारी टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, लगभग सभी अतिक्रमण हटा दिया गया है जो शेष है उसे भी जल्द ही हटा दिया जाएगा। अतिक्रमण कारियों में कुछ लोग मध्य प्रदेश के है तो कुछ लोग दूसरे ब्लॉक के है।
दर्जन भर से ज्यादा अतिक्रमण को हटा दिए इस दौरान अतिक्रमण कारी कुछ महिलाओं ने राजस्व और पुलिस अमले के साथ गाली-गलौच और बदत्तमिजी की गई। किसी तरह से स्थिति को काबू किया गया। झड़प करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। बता दें कि, अतिक्रमण करने वाली 8 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि इन महिलाओं के साथ दो बच्चे भी जेल भेजे गए हैं।
पूर्व मंत्री मूणत ने लगाए गंभीर आरोप
इधर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत ने पुलिस टीम और राज्य सरकार पर आरोप लगाया है. मूणत ने ट्वीट कर लिखा है, यह वीडियो सूरजपुर का बताया जा रहा है,जिसमे पुलिस अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट कर रही है! कांग्रेस सरकार आने के बाद आखिर पुलिस को हो क्या गया है? अपराधी और रक्षक दोनो एक ही तरह बर्ताव कर रहे हैं! अंधेर नगरी चौपट राजा.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें