
रायपुर, तोपचंद। राजधानी रायपुर में आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन किसी के घर चोरी, किसी की हत्या तो किसी से मारपीट सभी घटनाएं हो रही हैं। ऐसे ही एक और मामला कल सामने आया है। जहां आरोपी ने 2 युवकों पर चाक़ू से ताबड़तोड़ हमला किया और फिर मौके से फरार हो गया। पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने घटना का अंजाम दिया है। और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में घायल युवक को मेकाहरा में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
खबर पर अपडेट जारी है।