नेशनल डेस्क, तोपचंद। New Parliament Inauguration : पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में ज्यादातर विपक्षी पार्टियां नहीं होंगी. अब तक 20 विपक्षी पार्टियां नई संसद के उद्घाटन के बहिष्कार का ऐलान कर चुकी हैं.
यह भवन नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में स्थित है और संसद सदस्यों (सांसदों) की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए बनाया गया है. नए भवन का कुल क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है और इसमें अधिकतम 888 सांसद बैठ सकते हैं. इसमें पुस्तकालय, कैफेटेरिया और जिम सहित कई आधुनिक सुविधाएं भी हैं.
संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 250 माननीय सदस्यों की बैठक की व्यवस्था है. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 जबकि राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है
आइए जानते हैं संसद भवन की नई इमारत के उद्धाटन का संभावित कार्यक्रम के बारे में-
-सुबह 7:30 से 8:30 बजे हवन और पूजा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
-8:30 से 9 बजे के बीच लोकसभा के अंदर सेंगोल को वैधिक रीति-रिवाज से स्थापित किया जाएगा. इसके लिए तमिलनाडु के मठ से 20 स्वामी मौजूद रहेंगे.
-9 से 9.30 बजे प्रार्था सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें शंकराचार्य सहित कई विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रहेंगे.
-दूसरा चरण दोपहर ।2 बजे से राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा, इस दौरान दो लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
-डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरिवंश, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे.
-राज्यसभा में नेता विपक्ष यानी मल्लिकार्जुन खड़गे का भी संबोधन होगा. वैसे तो खड़गे नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन उनका, इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है, हालांकि कांग्रेस ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ऐसे में संबोधन पर सस्पेंस बना हुआ है.
-लोकसभा स्पीकर का भी संबोधन होगा, इसके बाद सिक्के और स्टांप रिलीज किए जाएंगे.
-अंतिम में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन हो सकता है. दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम का समापन होने की संभावना है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें