तोपचंद, कांकेर। जिले के पखांजूर स्थित परलकोट जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बाहर बहाने वाले फ़ूड इंस्पेक्टर को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास परलकोट डैम में पार्टी करने गए थे। इस दौरान सेल्फी लेते वक्त उनका करीब डेढ़ लाख का मोबाइल बांध में गिर गया। मोबाइल ढूंढने के लिए फ़ूड इंस्पेक्टर ने पंप लगाकर चार दिनों तक डैम से 6 फ़ीट पानी खली कर दिया था। इसे लेकर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने निलंबन की कार्रवाई है।
जारी आदेश में कहा गया कि राजेश विश्वास खाद्य निरीक्षक, परखांजूर द्वारा अपना मोबाईल ढूंढने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए सक्षम अधिकारी की अनुमति बिना परलकोट जलाशय से भीषण गर्मी में लाखो लीटर पानी व्यर्थ बहा देना, उनके अशोभनीय आचरण का द्योतक है जो अस्वीकार्य है। इसके लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
क्या था मामला
रविवार को पखांजूर निवासी और वतर्मान में पखांजूर में ही खाद्य निरीक्षक पद में पदस्थ राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ परलकोट बांध में पार्टी मनाने गए थे। इसी दौरान सेल्फी लेते वक्त परलकोट जलाश्य के स्कैलवाय के पास डेढ़ लाख के आसपास का मंहगा मोबाइल फोन सैमसंग एस24 अल्ट्रा पानी में गिर गया। जिसके बाद वे सोमवार की सुबह ही परलकोट जलाश्य पहुंच गए। गांव में रहने वाले गोताखोरों को बुला पहले पानी में फोन खोजने का अभियान शुरू हुआ।
डेढ़ हज़ार एकड़ खेतों की हो सकती थी सिंचाई
पखांजूर परलकोट जलाशय में गिरा अफसर का मोबाइल निकालने 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी बहा दिया गया। बांध का पानी खाली कराने के लिए 30 एचपी के पंप लगा दिए। यह पंप तीन दिनों तक चौबीसों घंटे चलते रहे, अनुमान लगाया गया है कि बहाए गए पानी से करीब डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। बात फैली तब सिंचाई अफसर के कान खड़े हुए और मौके पर जाकर पंप को बंद करवाया। हालांकि तब तक गुरुवार को साहब का फोन तो मिल गया।
धोखे में रखकर खाली किया पानी – SDO
इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आरसी धीवर का कहना है कि नियमानुसार 5 फीट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दी गई थी, स्केल वायर में 10 फीट पानी भरा था, जो 4 फीट पर आ गया। शिकायत मिलने पर सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया, लेकिन तब तक स्केल वाय से 6 फीट पानी निकल चुका था। यह तकरीबन 21 लाख लीटर होता है। सिंचाई विभाग के एसडीओ आरसी धीवर का कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर इतना पानी बहाया गया
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें