Breaking News: डैम से 21 लाख लीटर पानी खाली कराने वाला फ़ूड इंस्पेक्टर निलंबित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, पढ़ें पूरी खबर

तोपचंद, कांकेर। जिले के पखांजूर स्थित परलकोट जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बाहर बहाने वाले फ़ूड इंस्पेक्टर को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास परलकोट डैम में पार्टी करने गए थे। इस दौरान सेल्फी लेते वक्त उनका करीब डेढ़ लाख का मोबाइल बांध में गिर गया। मोबाइल ढूंढने के लिए फ़ूड इंस्पेक्टर ने पंप लगाकर चार दिनों तक डैम से 6 फ़ीट पानी खली कर दिया था। इसे लेकर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने निलंबन की कार्रवाई है।

जारी आदेश में कहा गया कि राजेश विश्वास खाद्य निरीक्षक, परखांजूर द्वारा अपना मोबाईल ढूंढने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए सक्षम अधिकारी की अनुमति बिना परलकोट जलाशय से भीषण गर्मी में लाखो लीटर पानी व्यर्थ बहा देना, उनके अशोभनीय आचरण का द्योतक है जो अस्वीकार्य है। इसके लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

क्या था मामला

रविवार को पखांजूर निवासी और वतर्मान में पखांजूर में ही खाद्य निरीक्षक पद में पदस्थ राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ परलकोट बांध में पार्टी मनाने गए थे। इसी दौरान सेल्‍फी लेते वक्‍त परलकोट जलाश्य के स्कैलवाय के पास डेढ़ लाख के आसपास का मंहगा मोबाइल फोन सैमसंग एस24 अल्ट्रा पानी में गिर गया। जिसके बाद वे सोमवार की सुबह ही परलकोट जलाश्य पहुंच गए। गांव में रहने वाले गोताखोरों को बुला पहले पानी में फोन खोजने का अभियान शुरू हुआ।

डेढ़ हज़ार एकड़ खेतों की हो सकती थी सिंचाई

पखांजूर परलकोट जलाशय में गिरा अफसर का मोबाइल निकालने 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी बहा दिया गया। बांध का पानी खाली कराने के लिए 30 एचपी के पंप लगा दिए। यह पंप तीन दिनों तक चौबीसों घंटे चलते रहे, अनुमान लगाया गया है कि बहाए गए पानी से करीब डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। बात फैली तब सिंचाई अफसर के कान खड़े हुए और मौके पर जाकर पंप को बंद करवाया। हालांकि तब तक गुरुवार को साहब का फोन तो मिल गया।

धोखे में रखकर खाली किया पानी – SDO

इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आरसी धीवर का कहना है कि नियमानुसार 5 फीट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दी गई थी, स्केल वायर में 10 फीट पानी भरा था, जो 4 फीट पर आ गया। शिकायत मिलने पर सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया, लेकिन तब तक स्केल वाय से 6 फीट पानी निकल चुका था। यह तकरीबन 21 लाख लीटर होता है। सिंचाई विभाग के एसडीओ आरसी धीवर का कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर इतना पानी बहाया गया

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त