

पॉलिटिकल डेस्क, तोपचंद : 10 years of Jheeram case : छत्तीसगढ़ में बस्तर के झीरम में हुए नक्सल हमले को आज 10 साल पूरे हो गए हैं. मगर 10 सालों बाद भी अब तक इसको लेकर सियासी बवाल जारी है. 25 मई 2013 का वो दिन जब नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया था. इसमें कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल समेत कई दिग्गज नेताओं की जान गई थी. अब बयान भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की तरफ से सामने आया है. जिसमें उन्हें पूरे घटनाक्रम के लिए कांग्रेस पार्टी को संदेह के दायरे में बताया है.
CG Breaking : पेड़ पर लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश, इलाके में फैली सनसनी
झीरम कांड पर पूरी कांग्रेस पार्टी में संदेह के घेरे में – बृजमोहन

भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने झीरम कांड को लेकर अब एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर कांग्रेस का रुख शर्मनाक है. झीरम कांड पर पूरी कांग्रेस पार्टी में संदेह के घेरे में है. झीरम कांड में जो शहीद हुए वो हमारे भी पारिवारिक हैं. ये मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं. रहा सवाल नार्को टेस्ट का तो सबसे पहले अपने मंत्रिमंडल के सदस्य का करा लें.
CG Breaking : अपने नवजात बच्चे के साथ कुएं में कूदकर महिला ने दी जान, मामले में जुटी पुलिस
बीजेपी ने षड्यंत्र कर यह हमला करवाया – सुशिल आंनद शुक्ला
कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने झीरम कांड पर बीजेपी के नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी को बेहद स्तरहीन और आपत्तिजनक करार दिया. उन्होंने कहा कि झीरम मामले की जांच एनआईए कर रही है. एनआईए के पास नार्को टेस्ट करने का प्रमुख आधार है. रमन मंत्रिमंडल के सभी लोगों के साथ तत्कालीन एडीजी नक्सल मुकेश गुप्ता का नार्को टेस्ट होना चाहिए. बीजेपी ने षड्यंत्र कर यह हमला करवाया था. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि यदि परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा वापस नहीं की गई होती तो क्या यह हमला होता.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें