धर्म डेस्क, तोपचंद। Surya Gochar 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं। इस तरह सूर्य एक साल बाद किसी राशि में दोबारा प्रवेश करते हैं। सूर्य और शनि का अगले महीने जून में लगभग एक साथ गोचर होने जा रहा है। सूर्य 15 जून को दोपहर 11 बजकर 58 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।
वहीं शनि 17 जून को अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ में वक्री हो रहे हैं। पिता-पुत्र सूर्य और शनि का एक साथ वक्री होना ज्योतिष के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बदलाव से 4 राशियों को करियर और पारिवारिक मामलों में खास लाभ होने वाला है।
मिथुन राशि
सूर्य का संचार मिथुन राशि में ही होगा। इस गोचर से मिथुन राशि वालों के लिए पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आपको नौकारी में प्रमोशन मिल सकता है और वेतन में भी अच्छी वृद्धि होने के योग हैं। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपको सम्मान देंगे। हालांकि इस बीच आपके वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है।
इसलिए आपको सलाह है कि जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें। आप यदि पार्टनशिप में कोई बिजनस करते हैं तो इस वक्त आपका काम तेजी से आगे बढ़ेगा और पार्टनर के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा। कुछ लोग नए काम की शुरुआत करेंगे तो आगे चलकर उनको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को इस गोचर से हर मामले में बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके बिगड़े काम बनेंगे और हर प्रकार की परेशानियां और समस्याएं दूर होंगी। अकस्मात धन लाभ के योग बन रहे हैं।
मानसिक रूप से इस वक्त आपका जीवन सुख शांति से बीतेगा और आपकी सोच का दायरा बढ़ेगा। शुभ कार्यों में धन खर्च बढ़ेगा। आपके परिवार या फिर करीबी रिश्तेदारों के यहां मांगलिक कार्यक्रम होंगे और उसमें आप खर्च करेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के लोगों को पिता-पुत्र सूर्य और शनि के इस गोचर से अप्रत्याशित सफलता मिलने की उम्मीद है। आपको नौकरी में तरक्की मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी इस बीच मजबूत होगी। छात्रों के लिए भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग बन रहे हैं
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा दे रहे लोगों को लाभ होगा। आपको विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी। आप अपने कारोबार से जुड़ा कोई नवीन कार्य कर सकते हैं। धार्मिक यात्रा के संयोग भी आपके लिए बन रहे हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों को सूर्य-शनि के गोचर से करियर और कारोबार में उन्नति हासिल होगी। आपको कारोबार में तरक्की होगी और विस्तार होगा। इस बीच आपकी किसी ऐसे सगे संबंधियों से मुलाकात हो सकती है, जिनसे मिले आपको काफी वक्त हो चुका है।
आपके कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिवर्तन होंगे और आप काफी व्यस्त रहेंगे। आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आप परिवार के साथ किसी शुभ यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके परिवार के लोगों में आपसी तालमेल अच्छा होगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें