तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर के गोंदवारा इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल नहीं देने के विवाद को लेकर आरोपियों ने पत्थर से सिर कुचलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 भादवि. का अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिला कि मृतक को अंतिम बार खमतराई निवासी भूपेन्द्र बंजारे, ऐशलाल कुर्रे एवं संतोष कुर्रे के साथ देखा गया था। इसके बाद तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की गई। लेकिन आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे। लगातार कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने गणेश साहू की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
मोबाइल बना मौत का कारण
पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक गणेश साहू अपरिचित है। घटना के दिन मृतक गणेश साहू रात में अकेले बैठकर मोबाईल चला रहा था। इसी दौरान तीनों गणेश साहू के पास जाकर अंधेरा होने के कारण उसका मोबाईल फोन में टॉर्च जलाने लिए मांगे। इसके बाद मृतक गणेश साहू अपना मोबाईल फोन तीनों से वापस मांगे लेकिन आरोपियों ने उसका मोबाईल फोन वापस नही किया और आवेश में आकर गणेश साहू के साथ मारपीट करते हुए पत्थर से सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिये।
क्या था मामला?
दरअसल यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। सोमवार सुबह गोंदवारा स्थित बिजली ऑफिस के सामने एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के सिर, चेहरे, होंठ, जबडा पर गंभीर चोट के निशान थे। शव के पास ही खून लगा हुआ पत्थर पड़ा था। लाश देखकर प्रथम दृष्ट्या युवक की हत्या करना प्रतीत हुआ। मृतक की शिनाख्ती खमतराई निवासी गणेश साहू पिता दशरथ साहू के रूप में की गई।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें