सो रहा था पूरा परिवार, सिरफिरे बदमाश ने डाला तेजाब, पति और दो बच्चे बुरी तरह जख्मी

the miscreant threw acid on sleeping Family : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले (East Champaran district of Bihar) में एक सिरफिरे बदमाश द्वारा सो रहे परिवार पर एसिड अटैक करने का मामला प्रकाश में आया है. कहा जा रहा है कि यह सिरफिरा विवाहित महिला द्वारा साथ जाने से इंकार करने पर नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना में महिला के अलावा उसके पति और दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें : CG Crime : ममता शर्मसार! अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात चकिया थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी रमन पासवान अपने परिवार के साथ सो रहे थे। आरोप है कि देर रात बदमाश ने सोते हुए परिवार पर तेजाब से हमला कर दिया। घटना में रमन पासवान के अलावे उसकी पत्नी शीला देवी और दो छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरह से झुलस गए.

यह भी पढ़ें : CG News: पिकनिक स्पॉट में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर लात, घूंसे, बेल्ट से किया हमला, वीडियो वायरल

the miscreant threw acid on sleeping Family : आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पूरे परिवार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सबको एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले महेश भगत का विवाहिता शीला देवी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था.

भगत विवाहित शीला को अपने साथ ले जाना चाहता था, लेकिन शीला इंकार कर रही थी. चकिया के थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त