तोपचंद, खेल डेस्क: Shubman Gill challenges MS Dhoni!: IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने पिछले साल जैसा ही कारनामा कर दिया. यह टीम सभी टीम को पीछे करते हुए नंबर वन पर फिर से काबिज हो गया है. प्लेऑफ में 4 टीमों ने जगह बना ली है. इनमे गुजरात, चेन्नई, मुंबई और लखनऊ की टीम शामिल है. पहला क्वालीफायर मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जायेगा.
Shubman Gill challenges MS Dhoni!: गुजरात टाइटंस के शीर्ष बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस साल सभी का दिल जीत लिया है. उनका मानना है कि अपने खेल की अच्छी समझ के कारण उन्हें हाल में अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सफलता मिली।
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाकर विराट कोहली के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया था।
ये भी पढ़ें: क्या आपके फोन पर नहीं चल रहा अच्छे से इंटरनेट? तो ये 5 आसान तरीके आजमाएं
गिल ने कहा- चेन्नई की टीम से निपटने के लिए शानदार गेंदबाजी
गिल ने मैच के बाद कहा,‘‘ मैं अपने खेल को समझता हूं। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होता है कि वह खुद को समझे।’’ गुजरात को अब पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना है और गिल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम (Mahendra Singh Dhoni’s team) से उनके घरेलू मैदान चेपॉक में अच्छी तरह से निपटने के लिए उनके पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है।
गिल (Shubman Gill) ने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि उस (चेन्नई) विकेट से निपटने के लिए हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना रोमांचक होगा।
उम्मीद है कि हम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाएंगे।’’ अपने शतक के बारे में उन्होंने कहा,‘‘ यह अच्छी शुरुआत करना और उसे बड़े स्कोर में बदलने से जुड़ा है। आपको अपनी रणनीति पर अमल करना होता है जो बेहद महत्वपूर्ण होता है।’’
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें