तोपचंद, जशपुर। जिले के बगीचा थाना इलाके से दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मां ने पांच दिन की बच्ची को फंदे में लटकाकर खुद आत्महत्या कर है। मां और बच्ची का फांसी के फंदे से लटका शव देखकर इलाके हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
जारकारी के मुताबिक घटना घुघरी ग्राम पंचायत का है, जहां यह हृदय विदारक घटना घटी है। बताया जा रहा मृतिका के पति ने बच्ची के होने के बाद उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। जिससे महिला क्षुब्ध थी, और इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया, वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि बच्ची 7 महीने में ही हो गयी थी, जिस कारण उसे भूत का बच्चा है कहकर मां सहित नवजात बच्ची को घर से पति ने बाहर निकाल दिया था।
उधर पति थाने में यह दलील देता नजर आ रहा है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति खराब थी, जिस कारण उसकी पत्नी ने ऐसा किया। फिलहाल बगीचा पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो रही है, वहीं थाना प्रभारी एसआई प्रदीप सिदार ने मुनादी से बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें