तोपचंद, रायपुर। राजधानी में दुकानदार भुवनेश्वर साहू की पिटाई करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिगरेट के पैसे मांगने पर आरोपी ने दूकानदार को जमीन पर पटक-पटककर मारा था। पिटाई में भुनेश्वर साहू के सिर में चोट आई और उसे 7-8 टांके लगे थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सड़कों पर उसका जुलुस निकाला। साथ भुनेश्वर साहू से माफ़ी भी मंगवाई और कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाए। मामला डी डी नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक भूनेश्वर साहू 49 वर्ष सुंदर नगर अमरपुरी चौक का रहने वाला है। गुरुवार रात करीब 09.40 बजे रेडियन्ट हास्पीटल के बाजू, कुशालपुर में स्थित चाय एवं डेली नीड्स की दुकान में था। तभी मोटर सायकल में दो अज्ञात व्यक्ति आये और सिगरेट लेकर जाने लगे। भुवनेश्वर सिगरेट के पैसे की मांग की आरोपियों ने गाली करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी रमेश यादव ने भुनेश्वर को पहले पत्थर से मारा। इसके बाद दूकान से निकलकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट भुवनेश्वर के सिर, सीना में चोट आई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर डी डी नगर पुलिस धारा 294,506,324,307,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें