बड़ी खबरः छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, ये वजह आई सामने, आज से आवेदन की प्रक्रिया होनी थी शुरू

तोपचंद, रायपुर। Chhatrawas Adhikshak Recruitment Exam Postponed: छत्तीसगढ़ में आज से छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होना था। लेकिन लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती को स्थगित कर दिया है। नए पदों के साथ फिर से इसके लिए विज्ञापन जारी हो सकता है।

Chhatrawas Adhikshak Recruitment Exam Postponed: हालांकि नए पदों और अन्य तिथियों के संबंध में व्यापम ने कोई जानकारी नहीं दी है। राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद इस भर्ती परीक्षा को लोक सेवा आयोग ने स्थगित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिलेगा 1 हजार रुपये जोखिम भत्ता, प्रस्ताव पर लगी मुहर

500 पदों पर होनी थी भर्ती

बता दें कि, लोक सेवा आयोग ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” (Hostel Superintendent Category “D”) के कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 13 मई को विज्ञापन जारी किया था। जिसके लिए 17 मई को विज्ञापन प्रकाशित करवाए गए थे। 20 मई से इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाला था।

ये भी पढ़ें: CG Job 2023: मनरेगा अंतर्गत इन पदों पर होगी भर्ती, 3 जून तक कर सकते है आवेदन

क्यों किया गया स्थगित

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रस्ताव के बाद लोकसेवा आयोग ने इस भर्ती को स्थगित किया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने इस संबंध में व्यापम को प्रस्ताव भेजा है जिसमें लिखा है कि, छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” (Hostel Superintendent Category “D”) की सीधी भर्ती हेतु प्रस्ताव छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। वर्ष 2023-24 के बजट में नवीन छात्रावास स्वीकृत होने के कारण छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के पदों का नवीन सूजन हो रहा है।

इसलिये पदों का गणना किया जाना आवश्यक हो गया है। छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” का प्रस्ताव पूर्व रिक्त पदों की गणना के आधार पर भेजा गया था । तदानुसार नवीन पदों की सृजन को ध्यान में रखते हुए उक्त सीधी भर्ती को विलंबित रखने हेतु छ०ग० लोक सेवा आयोग को पत्र लिखे जाने का अनुरोध है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त