4400 करोड़ के शराब घोटाले का लगाया आरोप: डॉ. रमन का आवास घेरने नकली नोटों का बंडल लेकर पहुंचे NSUI कार्यकर्ता

तोपचंद, रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले पर घमासान मचा हुआ है. एक ओर जहां ED ने छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले का दावा किया है तो वहीँ कांग्रेस ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा कार्यकाल में 4400 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप लगाया है. ED अधिकारियो से इसकी जाँच की मांग की गई है. 4400 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप लगते हुए NSUI कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आवास का घेराव किया. साथ ही पुतला दहन किया गया.

NSUI कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को देने के लिए बैग में नकली नोटों का बंडल लेकर पहुंचे थे. डॉ रमन सिंह के आवास का घेराव करते कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी भी की। NSUI अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें आधे रस्ते में रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।

ये भी पढ़ें: 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाला मामला: कांग्रेस ने कहा – ED की कार्रवाई मनगढंत, सरकार को बदनाम करने की साजिश

नकली नोटों को देखकर अपना मन भर लें रमन सिंह: प्रशांत गोस्वामी

प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि, भाजपा शासनकाल में कई भ्रष्टाचार हुए, जब रमन सिंह की सरकार थी उस समय 4400 करोड़ का शराब घोटाला हुआ था. रमन सिंह ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुँचाने के लिए 50% कमीशन की बात हर पेटी में कही थी. इसके विरोध में हम प्रदर्शन करने आए है. हम लोग नकली नोटों का बंडल लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को देने का प्रयास कर रहे हैं। यदि उन्हें पैसे देखने का इतना ही शौक है, तो वे इन नकली नोटों को देखकर अपना मन भर लें, क्योंकि वे जो पैसा भ्रष्टाचार करके लेते हैं, वो उनके घर का नहीं, प्रदेश की जनता का है।

ये भी पढ़ें: CG News: जहरीली शराब पीने से फौजी समेत तीन की मौत मामले में हुई कार्रवाई, अवैध शराब बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार

प्रदर्शन में ये हुए शामिल

इस प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, ज़िला प्रभारी आदित्य सिंह बीसेन, राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा, संगठन प्रभारी हेमंत पाल, संयुक्त प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा, महताब हुसैन, कुणाल दूबे, वैभव मुजेवार, अंकित शर्मा, शिवांक सिंह, प्रशांत चंद्राकर, दिव्यांश श्रीवास्तव, संदीप विश्वकर्मा, संयम सिंह, हिमांशु तिवारी के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त