कितना नुकसान है सेहत का प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से! इन बिमारियों के बढ़ने का खतरा

लाइफस्टाइल डेस्क : What is the harm to health by drinking water in plastic bottle : कई लोग तो पानी पीने के लिए बंद प्लास्टिक की बोतल खरीदते हैं और उसे घर ले जाकर बार बार उसका यूज करते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार, प्लास्टिक एक पॉलीमर है. यह कार्बन, हाइड्रोजन ऑक्सीजन और क्लोराइड से मिलकर बना होता है. इसमें बीपी नाम का केमिकल भी होता है. डॉक्टरों का कहना है कि केमिकल और पॉलीमर में पाए जाने वाले तत्व यदि बॉडी में जाते हैं तो इनका अलग ही केमिकल रिएक्शन होता है. यही रिएक्शन बॉडी में कई बीमारियों का कारण बन जाता है.

faishon tips : वन पीस ड्रेस पहनने का तरीका

यहां जानिए इसके स्वास्थ्य जोखिम

  1. प्लास्टिक के बोतल से पानी पीने के बाद प्लास्टिक के केमिकल से बॉडी कांटेक्ट में आती है. जिसके बाद इम्युनिटी सिस्टम पर असर पड़ता है. जिससे कैंसर का खतरा बढ़ता है और भी बीमारियां हो सकती हैं. बच्चों के यूज करने से उनके बॉडी डेवलपमेंट पर भी असर पड़ता है.

  2. आजकल मार्केट में ज़्यदातर पानी की बोतलें प्लास्टिक की आती हैं और डिस्ट्रीब्यूटर्स इसे विटामिन युक्त बताते हैं. लेकिन इसमें शुगर हाई फ्रुक्टोज कार्न सिरप जैसे केमिकल मिले होते हैं. जिससे आपको डयबिटीज का खतरा हो सकता है. एक रिसर्च में बताया गया है कि प्लास्टिक कि बोतल में टॉयलेट सीट से ज्यादा कीटाणु होते हैं. जो आपको गंभीर तरीके से बीमार कर सकता है.

  3. प्लास्टिक में मौजूद केमिकल्स के वजह से महिलाओं में ओवरी संबंधित बीमारियां होने का खतरा होता है. प्लास्टिक की बोतल यूज करने से ब्रेस्ट कैंसर, कोलन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा होता है.

    KL Rahul Health Update: क्रिकेट के फाइनल से बाहर हुआ ये ख़िलाड़ी: सोशल मीडिया पोस्ट में बयां किया दर्द
  4. प्लास्टिक बोलते यूज करने से हमारे शरीर में बीपीए की मात्रा कम करता है. जिससे हाइपोथायराइडिज्म जैसी बीमारी होने के खतरा बढ़ जाता है. प्लास्टिक हमारे शरीर में इसके अलावा और भी कई तरीके से नुकसान पहुंचाता है.

5. एक रिसर्च में बताया गया है कि प्लास्टिक कि बोतल में ईडीसी, यानी की एंडोक्राइन डिस्सेंटिंग केमिकल जैसा बहुत खतरनाक और हानिकारक केमिकल पाया जाता है, जो बॉडी के हार्मोनल सिस्टम पर डायरेक्ट असर करता है.

Shani Jayanti 2023: कल से चमकेगी आपकी किस्मत, इन राशि वालों के पास होगी धन की बारीश

  1. एक्सपर्ट्स के अनुसार पानी की बोतल हीट के संपर्क में आती हैं तो इसमें से माइक्रो प्लास्टिक निकलता है. जब हम पानी पीते हैं तो ये हमारे लिवर पर डायरेक्ट असर करता है. इसके अलावा शरीर के कई पार्ट्स को भी अफेक्ट करता है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त