CG ट्रिपल मर्डर केस: हॉकी स्टीक से पीट-पीटकर माता-पिता और दादी की हत्या, फिर सैनिटाइजर से जलाता रहा शव…

तोपचंद, महासमुंद। जिले के सिंघोड़ा थाना इलाके एक युवक ने अपने ही माता-पिता और दादी की हत्या कर दी है। इसके बाद उनके शवों को तीन दिनों तक बाड़े में सैनिटाइजर डालकर जलाता रहा। इस बीच आरोपी ने तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई और अपने छोटे भाई व रिश्तेदारों को गुमराह करता रहा। हत्या के बाद आरोपी ने नया पलंग, एसी और मोबाइल सहित अन्य सामान भी खरीदा। जांच पड़ताल करने के 10 दिन बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पुटका निवासी प्रभात भोई (52) हायर सेकेंडरी स्कूल पैकिन के प्रिंसिपल थे। प्रभात के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा उदित (24) और छोटा अमित है। अमित रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहा है, जबकि उदित बेरोजगार है। उदित अपने माता-पिता से पैसों की डिमांड करता रहता था। पैसे न मिलने पर उनसे लड़ाई करता था। पैसे न मिलने पर उदित ने पिता की हत्या करके उनकी जगह अनुकंपा नियुक्ति लेने का प्लान बनाया।

हत्या कर तीन दिनों तक जलाता रहा शव

7 मई की रात करीब 3 बजे जब तीनों सोए हुए थे तो उदित ने हॉकी स्टिक से तीनों के सिर पर ताबड़तोड़ वार करके उन्हें मार डाला। हत्या के बाद तीनों लाशों को घर में छिपा दिया। पहले फिनाइल से पूरा घर साफ कर दिया, फिर अगले 3 दिन तक धीरे-धीरे तीनों की लाश पर सैनिटाइजर डालकर उन्हें जलाता रहा। इसके बाद आरोपी 12 मई को थाने में माता-पिता और दादी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसने बताया था कि 8 मई को तीनों इलाज कराने के लिए रायपुर गए थे। वहां से अभी तक वापस नहीं आए हैं।

घर के बाड़े में मिली हड्डियों के टुकड़े

तीनों की हत्या के बाद उदित उनके पैसों को बेहिसाब खर्च करने लगा। 4 दिनों में ही नया पलंग, अलमारी, एसी, मोबाइल समेत कई चीजें खरीद लीं। इससे उसके पड़ोसियों को शक हुआ। पिता की गुमशुदगी की सूचना पड़ोसियों से मिलने पर छोटा बेटा अमित अपने घर ग्राम पुटका आया। वह घर के पीछे बाड़ी की ओर गया, तो उसे कुछ जलाने का निशान मिला। राख को हटाया, तो उसमें से अस्थियां मिलीं। अमित ने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस को बड़े बेटे पर पहले से ही शक था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हॉकी स्टिक, सैनिटाइजर, लाइटर को बरामद कर लिया गया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त