शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, बोली- शादी भी जरूरी और परीक्षा भी

तोपचंद, नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दुल्हन शादी के बाद मंडप से ससुराल की जगह सीधे कॉलेज पहुंच गई। परीक्षा के बाद बाकि की रस्मे पूरी की गई। दुल्हन का कहना है कि शादी जितनी जरुरी है उतनी ही जरुरी पढ़ाई भी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झांसी के रक्सा क्षेत्र के गांव डोंगरी की रहने वाली कृष्णा राजपूत की 15 मई रात को शादी थी और 16 मई को फेरे होने थे। कृष्णा के शादी के दिन ही उसका बीए फाइनल ईयर की सोशियोलॉजी की परीक्षा थी। 15 मई को उसकी बारात का परिवार के लोगों ने स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाला मामला: कांग्रेस ने कहा – ED की कार्रवाई मनगढंत, सरकार को बदनाम करने की साजिश

जानकारी के मुताबिक, 16 मई की सुबह कृष्णा के फेरे चल रहे थे। कृष्णा ने कॉलेज जाकर बीए फाइनल का एग्जाम देने की बात कही। पहले तो कृष्णा की बात सुनकर शादी समारोह में मौजूद सभी लोग दंग रह गए। लेकिन कृष्णा के समझाने के बाद सभी उसकी बात मान गए। इसके बाद शादी के जोड़े में कृष्णा ने काॅलेज जाकर पेपर दिया।

‘पढ़ाई भी जरूरी’

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम जी मिश्रा ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि परीक्षा के दिन छात्रा कृष्णा की शादी है तो उन्होंने उसके परिजनों को समझाया था, काफी मुश्किलों के बाद परिजन पेपर दिलाने के लिए तैयार हुए। छात्रा कृष्णा का कहना है कि शादी और एग्जाम दोनों ही उसके लिए जरूरी थे। इसलिए उसने मैनेज किया और एग्जाम देने गई। वहां से आकर शादी की अन्य रस्मों को पूरा किया।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त