
नेशनल डेस्क, तोपचंद। अब वंदे भारत ट्रेन से कर पाएंगे गोवा का सफर। गोवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन भी शुरू हो गया। वर्तमान में मुंबई-गोवा मार्ग पर प्रतिदिन कुल 40 जोड़ी ट्रेनें चलती हैं। इस लिस्ट में तेजस एक्सप्रेस भी शामिल है, जो एक तरफ की यात्रा को पूरा करने में 8 घंटे 20 मिनट का समय लेती है। मुंबई से रेलवे पहले ही तीन वंदे भारत ट्रेन चला रही है, जिसमें मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है.
16 मई से हो गया ट्रायल शुरू
इसे लेकर 16 मई को ट्रायल रन भी शुरू किया गया. दरअसल, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी थी कि जल्द ही मुंबई-गोवा रूट पर जल्द एक वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुंबई-गोवा का विद्घुतीकरण पूरा हो गया है निरीक्षण के बाद इस सेवा को शुरू किया जाएगा.
7 घंटे में हुई जर्नी ख़त्म
मुंबई टू गोवा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने सात घंटे में अपना ट्रायल पूरा कर लिया है। मुंबई से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई ट्रेन महज सात घंटे में दूरी तय करते हुए दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर मडगांव पहुंच गई। हालांकि इस पूरे सफर के दौरान ट्रेन रास्ते में किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकी।
कब शुरू होगी ट्रेन
रिपोर्ट के मुताबिक, जून में मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन की कॉमर्शियल सर्विसेज शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि ट्रायल रन कब तक जारी रहेगा। अभी तक, मुंबई में तीन वंदे भारत ट्रेनें हैं। एक शिर्डी के लिए, दूसरी सोलापुर के लिए, और तीसरी गांधीनगर के लिए। तीनों ट्रेनों में रोजाना 70 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखी जा रही है।
साल के अंत में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य
अब तक देशभर में 14 वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है और खास बात है कि सभी ट्रेनें फुल कैपिसिटी के साथ चल रही हैं यानी इनमें सफर करना यात्रियों को अच्छा लग रहा है. यात्रियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए सरकार जल्द 31 और रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में है, साथ ही इस साल अगस्त तक देश में कुल 75 वंदे भारत ट्रेन चलाना लक्ष्य रखा गया है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें