तोपचंद, रायपुर। बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया था जब अचानक से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंची और सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई। मीटिंग के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रहे थे। संगठन बदलाव से लेकर मंत्री मंडल में भी बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई थी। जैसे ही मीटिंग खत्म हुई और नेता बाहर आए उस समय भी सस्पेंस बरकरार था।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हाई लेवल मीटिंग के बाद जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात की और मीटिंग को लेकर चर्चा की तब जाकर बातें क्लियर हुई। हालांकि मीटिंग में कई विषयों पर हुई चर्चाओं को गोपनीय रखा गया है।
हाई लेवल मीटिंग को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, गजब की कहानी बन गई भाई। जितने मुंह उतनी बातें। टेंप्रेचर बहुत ही ज्यादा हाई हो गया था। जितने पत्रकार उतनी ही स्टोरी। मुख्य रूप से बात यह है कि आने वाले समय में हर संभाग में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होना है। उसकी तिथि, उसे किस प्रकार से आयोजन करना है इसके बारे में विचार विमर्श किया गया।
ये भी पढ़ें: Karnataka CM! सिद्धारमैया के समर्थकों ने मनाया जश्न, देखें विडियो
21 मई को भरोसा सम्मेलन
सीएम भूपेश ने कहा कि, 21 मई को भरोसा सम्मेलन और महात्मा गांधी हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करना है। उसके बाद भरोसा सम्मेलन में राजीव गांधी न्याय योजना, भूमिहीन श्रमिक योजना, गोधन न्यान योजना और नगर पंचायतों के मजदूरों और राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत राशि का वितरण किया जाना है। उस दिन राजीव जी की शहादत दिवस भी है। हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि इस अवसर पर कोई राष्ट्रीय नेता आ जाए। हमने शैलजा मैडम को आग्रह किया है क्योंकि कर्नाटक को लेकर सभी व्यस्त हैं, किसी से बात भी नहीं हो पा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें