तोपचंद, रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना इलाके में एक महीने पहले एक युवक की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। युवक को उसी के माता-पिता ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला था। जिसके बाद शव को रोड के किनारे फेंककर रोड एक्सीडेंट की बात कहकर पुलिस को गुमराह करते रहे। हालांकि उनकी यह चालाकी ज्यादा दिन टिक न सकी। पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपी पिता कुहुरू और माता करमवती ने बताया कि घटना 5 अप्रैल की है। टेकमणी हॉस्टल से घर आया था। यहां आने के बाद बाइक से घूम रहा था। इस पर उसकी मां करमवती ने उससे कहा था कि तुम पढ़ते नहीं हो। सिर्फ घूमते रहते हो, पढ़ाई किया करो। इसी बात से वह नाराज हो गया। इसके बाद उसने विवाद शुरू कर दिया।
पिता ने मरते तक बेटे को डंडे से पीटा और गला भी दबाया
यह देखकर आरोपी पिता कुहुरू नाराज हो गया और उसने बेटे को डंडे से तब तक पीटा, जब तक वो मरा नहीं। इस दौरान मां-बाप ने मिलकर उसका गला भी दबाया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत होने के बाद दोनों ने शव को बोरे में भरा और घर से 300 मीटर कच्ची सड़क किनारे शव को फेंक दिया था।
ऐसे खुला हत्या का राज
पुलिस को जब शव मिला, उसी दौरान शक हुआ था कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। इसलिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि युवक की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस की टीम टेकमणी पैंकरा के घर गई। वहां पुलिस को उसके घर के परछी, चौखट पर खून जैसे दाग पड़े दिखे। जिसके बाद फॉरेंसिक की टीम ने मौके से ब्लड सैंपल कलेक्ट किए थे। बाद में रिपोर्ट आने पर पता चला कि ये ब्लड किसी उन्ही के बेटे टेकमणी के है।
पुलिस में मामा ने की थी शिकायत
6 अप्रैल को ग्राम लोहडापानी लकरा टोकरी रोड के पास एक युवक का शव कच्ची सड़क किनारे पड़ा मिला था। इस पर उसके मामा ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि लोहडापानी निवासी टेकमणी पैंकरा 18 की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उसकी बाइक भी वहीं मिली है। घर से 300 किलोमीटर दूर पर यह घटना घटी है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें