करोड़ों के भ्रष्टाचार ममले में IAS अफसर गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

नेशनल डेस्क, तोपचंद. IAS officer Dharmendra Singh arrested: भ्रष्टाचार के मामले में हरियाणा में रेजिडेंट्स कमिश्नर के पद पर तैनात IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी IAS ने एक 55 करोड़ रुपये के टेंडर को 87 करोड़ रुपये का बनाकर मंजूरी के लिए आगे भेजा था। इसके अलावा एक ठेकेदार से इसके एवज में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ साल 2022 में नई दिल्ली के रणजीत नगर के निवासी ललित मित्तल की शिकायत पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: CM हॉउस में 3 घंटे तक चली हाई लेवल मीटिंगः TS सिंहदेव ने बताया चुनावी चर्चा, BJP-ED पर जमकर बरसे

रिपोर्ट्स के अनुसार. ललित ने शिकायत में बताया था कि पंकज गर्ग, आरबी शर्मा, जेके भाटिया नाम के लोगों ने मिलकर उन्हें नगर निगम में सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा देकर 1.11 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी। इन लोगों ने ललित मित्तल को बताया था कि रिश्वत की रकम उच्च अधिकारियों को बांटी गई है। बाद में ललित मित्तल को कोई सरकारी ठेका भी नहीं मिला तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस को सोनीपत में नगर निगम आयुक्त रहते हुए IAS के द्वारा एक इमारत के निर्माण में भी गड़बड़झाला करने की जानकारी भी मिली। उन्होंने 52 करोड़ रुपये के टेंडर की राशि को बढ़ाकर 87 करोड़ रुपये कर दिया था। एसआइटी ने इसकी जांच तकनीकी टीम से कराई थी। सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त