रायपुर, तोपचंद। CG Weather : छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन की बात करें तो प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। कल अधिकतम तापमान सक्ती में 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बता दें कि गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। जिससे काफी लोग लू का भी शिकार हो रहे हैं। बाकी शहरों में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक-दो दिनों में मौसम शुष्क रहेगा इसके साथ ही लू की स्थिति बन सकती है.
शहरों में तापमान
सोमवार को राज्य के सभी शहरों में मौसम शुष्क रहा. राजधानी रायपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान था. इसी तरह बिलासपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह जगदलपुर में 41.0, दुर्ग में 43.6 और राजनांदगांव में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. जगदलपुर का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, राजनांदगांव में भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पेंड्रारोड और अंबिकापुर ही ऐसे स्थान हैं, जहां 40 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान रहा. पेंड्रारोड में 38.6 और अंबिकापुर में 39.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी में हल्के बादल पर तापमान बढ़ेगा
16 मई को यानी आज सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं। लेकिन तापमान फिर भी बढ़ने का अनुमान है. इसी तरह बाकी शहरों में भी तापमान में वृद्धि संभावित है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें