
तोपचंद, जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से फौजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले किराना दुकानदार के संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पेश भी किया गया।

दरअसल यह पूरा मामला नवागढ़ थाना इलाके के रोगदा गांव का है। यहां सोमवार सुबह फौजी नंदलाल कश्यप (35) उसके जीजा सतीश कश्यप (35) और परसराम साहू (55) वर्षीय की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। फौजी नंदलाल कश्यप की 4 दिन पहले ही शादी हुई थी। सुबह 7 बजे के लगभग उसने गांव के हर प्रसाद साहू के किराना दुकान से शराब खरीद कर कर खुद भी व अपने दोनों साथियों को भी पिलाया। शराब पीने से तीनो की मौत हो गई।
सोमवार को गांव में प्रीतिभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसकी तैयारियों में लगा नंदलाल अपने साथी परसराम व जीजा सतीश कश्यप के साथ दाल पिसवाने के लिए निकला था। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवाया व घटना स्थल का एसएफएल की टीम से निरीक्षण करवाया। पुलिस ने मर्ग जांच, शव पंचनामा व गवाहों के कथन के आधार पर अवैध शराब बेचने वाले हरप्रसाद साहू के खिलाफ धारा 304,273 भादवि का अपराध पंजीबद्ध न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें