तोपचंद, जॉब डेस्क। CG Govt Jobs 2023: छत्तीसगढ़ के दो जिलों के आदिवासी विकास विभाग में खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है। सीधी भर्ती के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा। डाक के माध्यम से 31 मई तक आवेदन मंगाए गए है।
- बालोद जिले के आदिवासी विकास विभाग में भर्ती
जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद में रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किया जाना है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त सुरेश साहू ने बताया कि रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद के नाम से 31 मई 2023 को शाम 5ः30 बजे तक आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन balod.gov.in या कार्यालयीन समय पर कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
- कोंडागांव जिले के आदिवासी विकास विभाग में भर्ती
कोण्डागांव जिले में आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक तथा वाहन चालक के एक रिक्त पदों पर सीधी भर्ती किये जाने हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आगामी 29 मई 2023 तक आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, कलेक्टोरेट कोण्डागांव में आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। उक्त भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है। इसके ही उक्त जानकारी जिले की वेबसाइट www.kondagaon.gov.in पर देखी जा सकती है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें