मनेंद्रगढ़। राज्य में भर्तियों और नियुक्तियों का पिटारा खुलते ही उस पर राजनीति भी तेज हो गई है जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार के सामने राज्य में भर्तियों को रोक कर रखने का आरोप लगाकर ढिंढोरा पीटने वाले भाजपा के नेता सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण के मुद्दे पर रोक हटते ही प्रदेश में हो रही लगातार भर्तियों के विज्ञापन को देखकर नाखुश हैं।
जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बयान जारी करते कहा कि आज इस प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत 12489 पद, सहकारी व एपेक्स बैंक अन्तर्गत 522 पद, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंतर्गत 366 पद, पशु चिकित्सा विभाग अंतर्गत 150 पद, वन विभाग अंर्तगत 1920 पद सहित सैकड़ों जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है इसके साथ ही वन विभाग अंर्तगत 19 पद, जल संसाधन विभाग अंर्तगत उप अभियंता के 352 पद, आई टी आई अंर्तगत 44 पद, पावर कंपनी अंर्तगत 70 पदो पर नियुक्तियां जारी की गई है। मिश्रा ने कहा कि भाजपा के नेता कुछ दिनों पूर्व प्रदेश सरकार के ऊपर भर्तियों को रोककर रखने का आरोप लगा रही थी वह भाजपा भर्तियों के विज्ञापन जारी होने के साथ ही पूरी तरीके से नदारद हो गई है वास्तव में भाजपा को युवाओं के हितों से कोई मतलब नहीं है यदि भाजपा युवा हितैषी होती तो इस प्रदेश सरकार की सराहना करती क्योंकि आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य है इसके साथ ही उन बचे हुए बेरोजगारों को भी राज्य सरकार बेरोजगारी भत्ता दे रही है उसके साथ ही प्रदेश में भर्तियों का पिटारा खोलकर इस प्रदेश के युवाओं को मौका दे रही है।
मिश्रा ने आगे कहा भाजपा केवल और केवल युवाओं पर राजनीति करना जानती है युवाओं को भड़काना दंगे की आग में धकेलना जानती है यदि भाजपा के नेता, भाजपा के सांसद वास्तव में युवा हितैषी है तो दलगत राजनिति से ऊपर उठकर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को चिट्ठी लिखकर मांग करें कि छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार ने भर्तियों का पिटारा खोल दिया है, केंद्र सरकार में अंर्तगत लगभग 10 लाख़ पद रिक्त हैं रिक्त पदों में 8 लाख़ पद सिर्फ 4 मंत्रालयों में है केन्द्र सरकार अंर्तगत 15 प्रमुख विभागों में 30% से ज्यादा पद रिक्त है उन पदों पर भी केंद्र सरकार भर्तियों के विज्ञापन निकाले इस देश के युवाओं को रोजगार दे, ताकि इस देश के अन्य कोने में भी बैठे युवा रोजगार पा सके अन्यथा प्रदेश के साथ-साथ इस देश के युवा भी भाजपा के दोहरे चरित्र को स्पष्ट समझ सकेंगे कि भाजपा के लिए रोजगार का मुद्दा केवल एक चुनावी मुद्दा है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें