
तोपचंद, बलौदाबाज़ार। जिले पलारी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां ट्रक और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में पिकअप सवार 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने घटना में दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के सहायता राशि देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार रात पलारी थाना क्षेत्र के गोड़ा पुलिया के पास हुआ है। जहां पिकअप वाहन और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर होने से पिकअप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। पिकअप वाहन में बच्चे, बुजुर्ग महिला समेत लगभग 20-25 लोग सवार थे जो पारिवारिक कार्यक्रम से वापस अपने गांव लटुवा लौट रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल वे घटना स्थल पहुंच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी भिजवाया। जहां उनका ईलाज जारी है। वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगतजनों के परिवारों को हिम्मत दे। हम सब दुःख में साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं. इस मुश्किल समय में सहायतार्थ ₹4लाख राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूँ।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें