
तोपचंद, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद अब राजनीतिक गलियारों में शराबबंदी और अवैध शराब बिक्री, नकली शराब के कारोबार जैसी बातों पर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। विपक्ष और भाजपा के नेता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस घटना को लेकर कहा कि जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम रोगदा में जहरीली और नकली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें: देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत, मृतकों में एक सेना का जवान, जांच में जुटी पुलिस
उच्च स्तरीय जांच होः चंदेल
चंदेल ने कहा कि इस घटना के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार जिम्मेदार है। यहां का मुख्यमंत्री जिम्मेदार है। हमने विधानसभा के अंदर और बाहर अनेकों बार छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बिक्री और नकली शराब के कारोबार के मुद्दे को उठाया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब लोगों की मौत हो रही है। हमारी सरकार से मांग है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जो भी दोस्ती हो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, जब उत्तर प्रदेश में जाकर मुख्यमंत्री 50-50 लाख रुपए अपने आकाओं को खुश करने के लिए मुआवजे की घोषणा कर सकते हैं तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिन लोगों की मौत हुई उनके परिवार वालों को भी 50-50 लाख देने की घोषणा करें और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराएं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें