
बिलासपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां 10वीं के छात्र ने दो विषयों में सप्लीमेंट्री आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीते दिनों आए CGBSE रिजल्ट देखकर छात्र काफी तनाव महसूस कर रहा था। जिसके बाद उसके पिता ने उसका साथ दिया और समझाया की अगली बार अच्छे से परीक्षा देना। लेकिन वो नहीं माना। घटना के बाद परिजनों को पुलिस को सूचना दी।
चंद कागज़ के टुकड़ों को मान बैठा जिंदगी
सिरगिट्टी के महिमा नगर में रहने वाला तरुण कौशिक नहीं पता क्यों चंद कागज़ के टुकड़ों को जिंदगी मान बैठा और परीक्षा में सफल न हो पाने के कारण ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। उसके पापा प्लम्बर का काम करते हैं। तरुण गणित और अंग्रेजी में फेल होने से तनाव में था।
कमरे से बाहर नहीं आ रहा था
कल सुबह नाश्ते के समय तरुण नीचे नहीं आ रहा था जिसके बाद उसकी मां उसे ऊपर बुलाने गई तो देखा तरुण फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। जिसके बाद घबराकर पूरे परिवार वालों को बुलाया उसे नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

ASI ने बताया
ASI शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि लड़के का शव फंदे पर लटक रहा था। इस दौरान वह अपने कान में इयरफोन लगाया था। ऐसा माना जा रहा है कि मोबाइल में बात करते समय या तो उसने खुदकुशी की होगी। या फिर मोबाइल चालू करके फांसी लगाया होगा। पुलिस उसके मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाल रही हैं
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें