
तोपचंद, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए उनकी तुलना भस्मासुर से की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीपैड में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी और ईडी दोनों मिले हुए है। ईडी का प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होता है उसे रमन सिंह पहले जारी करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के पेज में पहले बात आती है और उसके बाद ईडी एक्शन लेती है। इसका मतलब है कि उनका गठजोड़ है।
उन्होंने कहा कि, भाजपा के लोग जहां-जहां जानकारी देते हैं वहां ईडी कार्रवाई करने पहुंच जाती है। कभी धोखे से भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के यहां रेड डाले हैं? ईडी वालों को कैसे पता कि भाजपाई कौन है और कांग्रेसी कौन है? यहां आईटी और ईडी को 3 साल हो गए। एक बार भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के यहां रेड नहीं पड़ा। केवल कांग्रेस नेताओं के यहां रेड डाल रहे हैं। इसका मतलब कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उन्हें बता रहे हैं और उसी हिसाब से ईडी करवाई कर रही है।
ईडी को अभयदान मिल गया हैः सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसलिए मैंने आरोप लगाया है कि ईडी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रही है। अब ईडी जो गलत कर रही है उसकी जांच कौन करेगा? इसकी शिकायत कहां होगी? कोई सुनने वाला है? ईडी को तो अभयदान दे दिया गया है और वह भस्मासुर बन गया है। सुप्रीम कोर्ट गए तो वहां से वे और पावरफुल होकर निकल गए।
ये भी पढ़ें: CG News: गृह विभाग की बैठक खत्म, इन विषयों पर हुई चर्चा
सीएम बघेल ने आगे कहा कि, ईडी के अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं। लोगों को मार रहे हैं, पीट रहे हैं, रात भर जगा रहे हैं, खाना नहीं दे रहे हैं, खाना दे रहे हैं तो पानी नहीं दे रहे हैं। अब इसमें ह्यूमन राइट्स वाले भी कुछ नहीं कर पा रहे। शिकायत करेंगे तो उनको भी बिठा दिया जाएगा। ईडी के अधिकारी भस्मासुर बन गए है। लेकिन अति का एक दिन जरूर अंत होता है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें