तोपचंद, GPM। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने कार्य में अनुपस्थित और लापरवाही बरतने पर जिला अस्पताल के 12 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के 3 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद तो 9 कर्मचारियों को काम में लापरवाही बरतते हुए पाया गया। सभी को कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
दरअसल कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया बुधवार को अचानक कलेक्टर परिसर के सामने स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचीं और उन्होंने वहां का सघन निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में अस्पताल प्रबंधन की जानकारी ली। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के 3 कर्मचारी अपने काम से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए 9 कर्मचारियों द्वारा अपने काम के प्रति लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर सभी 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में कार्यरत कु० रूहाना सिंह सहायक ग्रेड- 03, कु० सविता सेंद्राम सहायक ग्रेड- 03 और प्रीती सोंधिया ओ.पी.डी. पंजीयन ऑपरेटर कार्य में अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान रतना माला नर्सिंग सिस्टर, अर्जुन सिंह स्टॉफ नर्स, अविनाश राठौर वार्ड बॉय, भारती साहू स्टॉफ नर्स, गोकुल साहू डायलिसिस टेक्नीशियन, दुर्गा प्रसाद राठौर, अनुप पोर्ते, अजय राठौर, रागनी राठौर और दिव्या कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए पाया गया। उन सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें