तोपचंद, रायपुर। CG ED Action News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर ED अफसरों और BJP पर फिर से निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है।
दरअसल आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में भेंट मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, अभी तक ईडी को भाजपा के एजेंट के रूप में काम करना हम लोगों ने बताया था वह सही साबित हो रहा है। झूठे केस बनाकर, लोगों को डराया – धमकाया जा रहा है और कथित आबकारी घोटाले में अब ये लोग मेरा नाम भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इनका मूल उद्देश्य यही है कि सरकार को बदनाम करना।
ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया अवलोकन, बेकरी यूनिट में चाय और कुकीज़ का उठाया लुत्फ़
डिस्टलरों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई: CM भूपेश
भारतीय जनता पार्टी यहां टिक नहीं पा रही है तो ईडी को अपने एक अधिनस्थ संगठन की तरह दुरुपयोग कर रहे हैं। यह जो षड्यंत्र है अब यह प्रमाणित हो गई है कि यह भारतीय जनता पार्टी और ईडी का षड्यंत्र है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा की दूसरी बात यह है कि लगातार ईडी मीडिया ट्रायल के तहत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रही है। और उसमें यह भी कहा गया है कि जो डिस्टलर है वे एक्साइज ड्यूटी पटाए बिना शराब का विक्रय कर रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि यदि डिस्टलर बिना एक्साइज ड्यूटी पटाए शराब बेच रहे हैं तो वह अपराधी बनेंगे या गवाह बनेंगे? उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की गई? फायदा तो डिस्टलर को ही मिला। उन्होंने स्वीकार भी किया है जिस तरह से मीडिया ट्रायल में यह बात आई है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: CG ED Breaking: Bhilai businessman Pappu Dhillon arrested in liquor scam case
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि, उन्हें तो कुछ कर नहीं रहे हैं। दूसरे लोगों को पकड़ रहे हैं। इसका मतलब यह है कि ईडी और डिस्टलर के बीच में सांठगांठ हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के बीच भी सांठगांठ हो चुका है और दाल में जरूर काला है तभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। जो स्वीकार कर चुके हैं कि हमने बिना एक्साइज ड्यूटी पटाए शराब बेचा सबसे पहले तो अपराधी वही हुए तो ईडी उनको गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें