ED पर CM भूपेश का बड़ा बयान: बोले- कथित शराब घोटाले में मेरा नाम भी जोड़ने की कोशिश हो रही

तोपचंद, रायपुर। CG ED Action News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर ED अफसरों और BJP पर फिर से निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है।

दरअसल आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में भेंट मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, अभी तक ईडी को भाजपा के एजेंट के रूप में काम करना हम लोगों ने बताया था वह सही साबित हो रहा है। झूठे केस बनाकर, लोगों को डराया – धमकाया जा रहा है और कथित आबकारी घोटाले में अब ये लोग मेरा नाम भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इनका मूल उद्देश्य यही है कि सरकार को बदनाम करना।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया अवलोकन, बेकरी यूनिट में चाय और कुकीज़ का उठाया लुत्फ़

डिस्टलरों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई: CM भूपेश

भारतीय जनता पार्टी यहां टिक नहीं पा रही है तो ईडी को अपने एक अधिनस्थ संगठन की तरह दुरुपयोग कर रहे हैं। यह जो षड्यंत्र है अब यह प्रमाणित हो गई है कि यह भारतीय जनता पार्टी और ईडी का षड्यंत्र है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा की दूसरी बात यह है कि लगातार ईडी मीडिया ट्रायल के तहत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रही है। और उसमें यह भी कहा गया है कि जो डिस्टलर है वे एक्साइज ड्यूटी पटाए बिना शराब का विक्रय कर रहे हैं।

अब सवाल यह उठता है कि यदि डिस्टलर बिना एक्साइज ड्यूटी पटाए शराब बेच रहे हैं तो वह अपराधी बनेंगे या गवाह बनेंगे? उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की गई? फायदा तो डिस्टलर को ही मिला। उन्होंने स्वीकार भी किया है जिस तरह से मीडिया ट्रायल में यह बात आई है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: CG ED Breaking: Bhilai businessman Pappu Dhillon arrested in liquor scam case

सीएम भूपेश ने आगे कहा कि, उन्हें तो कुछ कर नहीं रहे हैं। दूसरे लोगों को पकड़ रहे हैं। इसका मतलब यह है कि ईडी और डिस्टलर के बीच में सांठगांठ हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के बीच भी सांठगांठ हो चुका है और दाल में जरूर काला है तभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। जो स्वीकार कर चुके हैं कि हमने बिना एक्साइज ड्यूटी पटाए शराब बेचा सबसे पहले तो अपराधी वही हुए तो ईडी उनको गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त