Kuno National Park: कूनो में चीते की मौत पर अखिलेश यादव बोले ‘प्रशासनिक हत्‍या’, दंडात्‍मक कार्रवाई की जाए

नेशनल डेस्क : Kuno National Park: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मध्‍य प्रदेश के कूनो राष्‍ट्रीय प्राणी उद्यान में एक मादा चीते की मौत को ‘प्रशासनिक हत्‍या’ करार देते हुए दंडात्‍मक कार्रवाई की मांग की है. यादव ने कूनो राष्‍ट्रीय प्राणी उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लायी गयी मादा चीता दक्षा की मौत पर भाजपा सरकार को घेरते हुए बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ”कूनो में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है.

यह भी पढ़ें: CG Board Result 2023: 10वीं में 75.05% तो 12वीं में 79.95% छात्र उत्तीर्ण, ये बने टॉपर्स, देखें लिस्ट

केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया गया था, उसका यह दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी और आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दिया जाए.”

उन्‍होंने इसी ट्वीट में आगे कहा, ”यह जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो.”

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से लायी गयी दक्षा नामक मादा चीता की मंगलवार को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक नर चीता द्वारा संभोग के प्रयास के दौरान उसके साथ हिंसक संघर्ष में मौत हो गई. गौरतलब है कि यह इस पार्क में पिछले डेढ़ महीने के भीतर तीसरे चीते की मौत का मामला है.

यह भी पढ़ें: CG Board Result 2023: 10वीं में राहुल यादव तो 12वीं में रायगढ़ की विधि ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

नामीबियाई चीतों में से एक साशा की इसी साल 27 मार्च को गुर्दे से संबंधित बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका से लाये गये एक अन्य चीते उदय की गत 13 अप्रैल को मौत हो गई थी.

इन चीतों की मौत के बाद वन्‍यजीव संरक्षणवादियों और विशेषज्ञों ने कूनो नेशनल पार्क की वहन क्षमता और चीतों को बाड़े में रखने के फैसले पर सवाल उठाया है

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त