तोपचंद, मुंगेली। जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में शासकीय शिक्षिका की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। वहीं घटना की बीच बचाव में आई मृतिका की दो बहनों पर भी जानलेवा हमला किया गया है। इसमें एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दूसरी युवती ने भागकर अपनी जान बचाई। शिक्षिका की लाश मंगलवार तड़के सुनसान इलाके में बरामद की गई है। हादसा प्रेम-प्रसंग से जुड़े होने की बात सामने आई है। जल्द की इस मामले का खुलासा किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात इचलपुर गांव की है। मृतिका लेखा लेखा टोंडे पेंड्रा के सरकारी स्कूल में वर्ग- 1 शिक्षाकर्मी थी। वो पेंड्रा के सरकारी स्कूल में पदस्थ थी। 22 मई को भाई की शादी के लिए लेखा टोंडे अपने गांव इलचपुर आई हुई थी। बताया जा रहा है कि उसका इलचपुर गांव के ही युवक विजय भास्कर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेखा को सोमवार रात उसके प्रेमी ने मिलने के लिए बुलाया। जहां दोनों के बीच बहस होने के बाद प्रेमी ने लेखा की निर्मम हत्या कर दी।
उसे आने में देर होता देख उसके रिश्ते की दो बहने नंदनी व एक अन्य भी मौके पर पहुंची। जिनके ऊपर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में नंदनी गंभीर रूप से घायल हो गई। वही एक अन्य युवती को मामूली चोटें आई हैं। जब तक घरवाले मौके पर पहुंचे तब तक लेखनी टोंड़े की मौत हो चुकी थी वही नंदनी गंभीर रूप से घायल होकर वहां पड़ी थी। और आरोपी वहां से फरार हो गया था परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर घायल नंदिनी को अस्पताल में भर्ती करवाया। पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जल्द ही खुलासा करेगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें