तोपचंद, भिलाई। कोयला लेवी वसूली घोटाले को लेकर ईडी के ट्वीट पर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने प्रश्न उठाया है। उन्होंने ईडी अधिकारियों और पीआरओ के बीच समन्वय को लेकर भी सवाल किया है। साथ ही पूछा है कि, ईडी के अधिकारी स्पष्ट करें की उनके द्वारा मेरी कितनी और क्या-क्या संपत्ति कुर्क की गई है।
ईडी के ट्वीट को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने आज भिलाई स्थित सेक्टर 5 विधायक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे भी एक ट्वीट के माध्यम से एक जानकारी मिली है कि, पिछले समय से ईडी की जो कार्रवाईयां हो रही है उसमें मेरे नाम के साथ यह लिखा हुआ था कि, मेरी संपत्ति अटैच की गई। मुझे लगता है कि, कोई कंफ्यूजन हो गया है। शायद जो ईडी का ट्वीटर हैंडल चलाता है और जो ईडी दफ्तर के अधिकारी है उन लोगों के बीच संवादहीनता है।
ये भी पढ़ें: ED कार्रवाई और दावे पर CM भूपेश का तंजः बोले- गड़बड़ कहां है? प्रेस विज्ञप्ति में जारी करें
शायद जो ट्वीटर चलाता है उसकी अधिकारियों से बात नहीं होती: विधायक यादव
विधायक देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि, मेरे वकील ने आज जब ईडी दफ्तर में बात की तो ईडी दफ्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टेलिफोनिक चर्चा में यह कहते है कि, यदि कोई भी अटैचमेंट होता है तो वो PMLA 2002 अंडर सेक्शन 5 के तहत होता है और इसके लिए पहले नोटिस दिया जाता है। शायद ईडी का जो ट्वीटर चलाता है उसका अधिकारियों से बात नहीं होती है। हमारे वकील को ईडी के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि, ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। हमने ट्वीट देखा, हमारे वकील ने बात की अधिकारियों ने कहा- कोई कार्रवाई नहीं की गई।
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि, संपत्ति कुर्की की बात आई है। यह बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि, मेरे पास कोई भी संपत्ति नहीं है। मेरे पास जो भी है वह मेरी पैतृक मेरी मां, मेरे पिताजी, दादा और पूर्वजों की संपत्ति जिसे मैनें चुनाव में बताया है। उस हलफनामे के हिसाब से मेरे पास कोई संपत्ति नहीं है।
विधायक यादव ने कहा कि, ईडी मेरी वृद्ध माँ को बेवजह परेशान कर रही है. नोटिस देकर उन्हें ऑफिस बुला रही है. मेरे पास जो संपत्ति है 2015 और 2018 के चुनावी हल्पनामा में मैंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है.
आगे विधायक देवेंद्र ने कहा कि मेरे घर में छापा और जांच की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। अब तक ईडी कुछ भी साबित नहीं कर पाई है। सबसे पहले तो ईडी यह बताएं कि ईडी के अधिकारी सही है या उनका मीडिया सेल।
ये भी पढ़ें: CM भूपेश ने कहा- शराब घोटाले की बात मनगढ़ंत, सरकार को बदनाम करने की कोशिश
विधायक ने ट्वीट कर ED से मांगी जानकारी
विधायक ने ट्वीट कर लिखा कि , ED के अधिकारी स्पष्ट करें की उनके द्वारा मेरी कितनी और क्या क्या संपत्ति कुर्क की गई है? जानकारी सार्वजनिक करें!! क्या ED के अधिकारियों और पीआरओ के बीच समन्वय की कमी है?? ED स्पष्ट करें की उनका ट्वीट सही है या उनके अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी. भाजपा पोषित ED के हथकंडों से ना हम डरने वाले हैं ना ही झुकने वाले हैं. यदि मेरे खिलाफ कुछ है तो सार्वजनिक करें.
ईडी ने किया ट्वीट- लिखा 51.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क
छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों कोल लेवी मामले में ईडी ने कई जगहों पर छापा मारा था। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, कई अधिकारी और नेताओं के ठीकानों पर ईडी ने दबिश दी थी। ईडी ने सूर्यकांत तिवारी समेत कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया। अब ईडी ने एक ट्वीट किया है जिसमें कांग्रेस के दो विधायक, आईएएस और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की 51.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की बात कही गई है। इस ट्वीट के बाद फिर से हड़कंप मच गया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें