ED कार्रवाई और दावे पर CM भूपेश का तंजः बोले- गड़बड़ कहां है? प्रेस विज्ञप्ति में जारी करें

तोपचंद, रायपुर। ED action in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई और दावे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, किसी व्यापारी या उद्योगपति के यहां छापा मारोगे तो उनके यहां चल-अचल संपत्ति तो होगी ही। उनसे हमें क्या लेना देना। लेकिन जब हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के यहां छापा मारा गया तो उनके यहां से क्या मिला ईडी को अपनी प्रेस विज्ञप्ति में यह बताना चाहिए कि, इन नेताओं के यहां इतनी-इतनी राशि जब्त की गई। अधिकारियों के यहां भी छापा मारा गया अधिकारियों की सूची और उनके सामने चल-अचल संपत्ति की जानकारी जरूर जारी करें।

CM भूपेश बोले- हम लोगों के लिए काम कर रहे है

ईडी करवाई के प्रभाव के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत है। जनता देख रही है छत्तीसगढ़ में काम करने वाली सरकार है, जो राजस्व में भी वृद्धि कर रही है और लोगों को उसमें वितरण भी कर रहे हैं।

चाहे राजीव गांधी किसान योजना हो, गोधन या योजना हो, चाहे भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना हो, बेरोजगारी भत्ता हो, चाहे सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, पटेल सब के मानदेय में वृद्धि भी कर रहे हैं। 65 प्रकार के लघु वनोपज का समर्थन मूल्य घोषित कर उसे खरीदने की व्यवस्था भी किए हैं। हमारे पास पैसा है तभी तो कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Raipur ED Action: 4 दिन की रिमांड पर रहेंगे अनवर ढेबर, ED ने की थी 14 दिन की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा- गड़बड़ कहां है?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल के कार्यकाल में डॉ रमन सिंह ने तो कोई भी काम नहीं किया उसके बाद भी हमारा अर्थव्यवस्था बढ़िया है। कल ही मैंने बताया कि आबकारी में डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में 3900 करोड़ का राजस्व मिला था जो बढ़कर अब 6000 करोड रुपए हो गया तो गड़बड़ कहां है? यदि उस 3900 करोड़ रुपए में कमी आती तब आप कहते कि भ्रष्टाचार हुआ। फॉरेस्ट, खदान, माइनिंग में वृद्धि हुआ है तभी तो पैसा आ रहा है।

ये भी पढ़ें: अनवर ढेबर गिरफ्तारी मामले में ईडी का दावा ₹2000 करोड़ का लीकर घोटाला, मेयर एजाज ने कहा दो रुपया भी साबित नहीं कर पाई ईडी…. जानिए पूरा घटना क्रम ईडी की जुबानी

हमने वित्तीय प्रबंधन अच्छा कियाः CM भूपेश

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, जो योजनाएं पिछली सरकार में संचालित नहीं हुआ उन्हें हमने संचालित करके किसानों के, मजदूरों के, आदिवासियों के, महिलाओं के, युवाओं के खाते में पैसा डाला। इसका मतलब यह है कि हमने वित्तीय प्रबंधन अच्छा किया और साथ ही राजस्व में भी वृद्धि की। तभी तो पैसा वितरण कर पा रहे हैं। पिछले साल हमने कर्ज भी नहीं लिया, भारतीय जनता पार्टी सरकार के जितने भी राज्य हैं सभी ने कर्जा लिया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त