तोपचंद, कोंडागांव। जिले के मसोरा ग्राम में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा ली है। जहां दोस्त ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था। बताया जा रहा है कि पहले दोनों ने शराब पी उसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने गमछे से गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को मृतक के चाचा नरपति कोर्राम ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके भतीजे की किसी अज्ञात व्यक्ति हत्या कर शव को स्कूल के पास फेंक दिया है। जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच किया। इस दौरान पता चला कि दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। मृतक को अंतिम बार रात्रि करीब 7 बजे गांव के ही बन्नूराम कोर्राम के साथ देखा गया था। संदेही बन्नूराम के घर पर पुलिस टीम रेड मारी लेकिन वह नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि गांव के युवकों द्वारा सूचना दी गयी कि बन्नूराम अपने घर के पीछे मक्का के खेत में सोया हुआ है। जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह शराब पीने के बाद बन्नूराम ने बताया है कि उसने रात में लालचंद कोर्राम को स्कूल ग्राउंड में मारकर फेंक दिया है। बन्नूराम से पूछताछ करने पर बताया कि बीती रात वह मृतक लालचंद के साथ शराब पीने के बाद गांव के ही छोटू पटेल के यहाॅ शादी में जाने के लिये स्कूल मैदान से होकर जा रहे थे कि लालचंद से झगड़ा करते हुए उसके गमछे से उसका गला घोंटकर मार डाला और उसका मोबाईल अपने पास रख लिया है ।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें