नेशनल डेस्क, तोपचंद। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां यात्री बस 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई। बस में 70 से से 80 लोग सवार थे। हादसे से 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 25 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। हादसे के बाद राज्य सरकार ने घायल लोगों के मुफ्त इलाज के साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मां शारदा ट्रैवल्स की बस, खरगोन जिले से इंदौर जा रही थी। तभी खरगोन-ठीकरी मार्ग पर ये हादसा हो गया। बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी। जब वह अचानक नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटनास्थल पर अधिकारी तत्काल पहुंच गए हैं। घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
CM ने किया आर्थिक सहायता का एलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता घोषित की है। राज्य सरकार ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें