CG के इस TI साहब की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, भरे बाजार दो युवकों पर बरसाए थप्पड़, एसपी ने कहा कुछ और बात थी

तोपचंद बलरामपुर। TI sahab’s bullying video went viral : जिले के वाड्रफनगर इलाके में पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने सरेराह दो युवकों की जमकर पिटाई की है। दरोगा जी ने इतना पीटा की उन्हें लहुलुहान कर दिया। इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते है कि चौकी प्रभारी युवकों को थप्पड़ जड़ रहे है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों युवकों की महज गलती यह थी कि वह सड़क में दवाई लेने के दौरान कुछ देर मोटरसाइकिल से खड़े थे।इसी बीच चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने दोनों युवकों को सड़क से हटने के लिए कहा लेकिन बाइक स्टार्ट ना होने के कारण कुछ विलंब हो गया। इस बात से नाराज प्रभारी विनोद पासवान ने दोनों युवकों को जमकर पीटा जहां काफी भीड़ लग गई। लोगों ने बताया कि इन दोनों युवकों को चौकी प्रभारी ने बस स्टैंड में घुमा घुमा कर जमकर पीटा है।

मामला ऐसा नहीं है – एसपी मोहित गर्ग

इधर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इन बातों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि रविवार को राजीव गांधी चौक पर बाज़ार लगा हुआ था। दो युवक शराब के नशे में वहां हंगामा कर रहे थे। वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान भी वहां मौजूद था। प्रभारी ने युवकों को समझाइश दी लेकिन वे नशे होने के कारण नहीं माने। युवकों ने चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया। जिसके बाद युवकों थाना ले जाया गया वहां उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई

फिट नहीं बैठ रहा अधिकारिओं का बयान और वायरल वीडियो

उन्हें इस मामले में स्थानीय पत्रकारों से बात की तो उनका कहना है की उनके विश्वसनीय सूत्रों ने बताया उस समय वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ दोनों ही लोग ग्रामीण दवाई दुकान में पहुंचे थे और वहां खड़े हुए थे. यह बात उन्हें भी कई लोगों ने बताई जो उस वक्त वहां मौजूद थे. हालांकि एसपी के बयान के हिसाब से पहले टीआई पर दोनों ने हमला किया जिसके बाद इस तरीके का एक्शन लिया गया. मगर जिस हिसाब से वीडियो में टीआई उन्हें पीटते दिखाई दे रहे हैं। इससे एक बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि वहां जो कुछ भी हुआ वह असल में कुछ और ही घटना थी क्यों की वीडियो और पुलिस अधिकारियों के बयान बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहे हैं।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त