तोपचंद, रायपुर। विवादों के बीच अदा शर्मा की फिल्म ‘केरला स्टोरी’ (‘Kerala Story’) 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने के बाद कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री करने की मांग की गई। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने राज्य सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी।
इस मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, राज्य में इतनी सारी योजनाएं चल रही है इनके लिए जो पैसा आता है वो टैक्स से आता है। भारत सरकार वैसे भी हमें पैसा नहीं देती बल्कि कटौती करती रहती है। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है जिसमें से 9 प्रतिशत राज्य को मिलता है और 9 प्रतिशत केंद्र सरकार को। सरोज पांडेय जी से ये कहना चाहूंगा कि वे भारत सरकार से मांग कर लें और पूरे देशभर में कम से कम 9 प्रतिशत को तो छूट करा दें।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के 4 पार्षद 6 साल के लिए निष्कासितः अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बागी बनने का आरोप
एक भी BJP वाले नहीं गए ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने: CM बघेल
CM भूपेश ने आगे कहा कि, दूसरी बात पिक्चर देखने की बात, जब कश्मीर फाइल्स आई थी तो भाजपा के लोग कहते थे चलो ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) देखने। विधानसभा चल रहा था, मैनें कहा चलो। उनको भी मैनें निमंत्रण दिया था। पत्रकार गए, कांग्रेस के विधायक गए, मंत्री गए लेकिन एक भी भाजपा के लोग नहीं गए। अभी तो मैं व्यस्त हूं, अगर सरोज पांडेय जी को पिक्चर दिखाना है तो डॉ. रमन सिंह और उनके परिवार वालों को दिखा दें।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें