
तोपचंद, बिलासपुर। Bilaspur Murder News: 2 मई को झाड़ियों में एक नर्सिंग छात्र की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी ने छात्र की हत्या की थी जिसके बाद उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था।
घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह बिलासपुर रतनपुर रोड में तुर्काडीह की झाड़ियों में एक शव मिला था। मृतक की पहचान ग्राम निपनिया निवासी 20 वर्षीय अमित सूर्यवंशी के रूप हुई। युवक नर्सिंग स्टूडेंट था और अपने मामा के गांव गतौरी में रहता था। पूछताछ में पता चला कि सोमवार की रात 9 बजे युवक को 17 वर्षीय नाबालिग के साथ देखा गया था।
गमछे से दबाया गला
पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की। लड़के ने बताया कि घटना वाले दिन गांव में रहने वाला राजकुमार सूर्यवंशी 30 वर्ष आया था। शराब पिलाने की बात कहकर तीनों सेमरताल आये। यहां पर शराब पीने के दौरान पांच वर्षीय बेटे की मौत को लेकर राजकुमार का अमित से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गमछे से अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद राजकुमार ने स्कूटी में शव रखकर झाड़ियों में फेंक दिया था।
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023 : कल लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान!
2022 में 5 साल के बेटे ने की थी आत्महत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 5 मई 2022 को राजकुमार के पांच वर्षीय बेटी की फंदे पर लटकी लाश मिली थी। घटना के बाद राजकुमार ने हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले अमित सूर्यवंशी पर लगाया था। अमित से पूछताछ भी हुई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। बेटे की मौत से दुखी पिता के मन में अमित के प्रति आक्रोश था और बदला लेने के लिए वो समय का इंतेजार कर रहा था।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें