धर्म डेस्क, तोपचंद। Mohini Ekadashi 2023 : शास्त्रों और वेदों में एकादशी के व्रत को श्रेष्ठ माना गया है। कई धर्म ग्रंथों में ये भी वर्णित है कि जो भक्त एकादशी का व्रत करते हैं उन्हें मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। बता दें कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार ये व्रत 2 मई 2023, सुबह 05 बजकर 40 मिनट से 08 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। मान्यता है कि इस खास दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और भगवान विष्णु साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। आइए जानते हैं, मोहिनी एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त और महत्व।
मोहिनी एकादशी व्रत का महत्व
हिंदू धर्म शास्त्रों एवं पुराणों में मोहिनी एकादशी व्रत का काफी महात्म्य बताया गया है. इसी दिन भगवान विष्णु ने असुरों का वध करने के लिए मोहिनी का रूप धारण किया था, इसलिए इस एकादशी के दिन व्रत एवं भगवान विष्णु तथा माँ लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने से जातक के सारे कष्ट एवं पाप मिट जाते हैं, तथा जीवन के सारे सुख भोगकर उसे विष्णुधाम में स्थान प्राप्त होता है. ऐसी भी मान्यता है कि जिस घर में मोहिनी एकादशी का व्रत एवं पूजन किया जाता है, वहां घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. जातक को धन, बुद्धि एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है.
व्रत एवं पूजा की विधि
मोहिनी एकादशी को दिन केवल फलाहार लेना चाहिए. इस दिन चावल का सेवन प्रतिबंधित है. चूंकि यह व्रत दशमी की सायंकाल से शुरू हो जाता है, इसलिए दशमी पर सूर्यास्त के बाद भोजन नहीं करें. एकादशी को सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान-ध्यान करें. स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु का ध्यान कर व्रत एवं पूजा का संकल्प लें. इस दिन कलश की स्थापना अवश्य करनी चाहिए. घर के मंदिर के सामने एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर इस पर भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित करें. प्रतिमा के सामने जल भरे कलश में सिक्के, चावल, रोली, एवं पुष्प डालें. इसके बाद आम अथवा अशोक के पांच, सात अथवा नौ पत्ते रखें. इस पर लाल कपड़े में लपेटकर एक जटावाला नारियल रखें. विष्णुजी का ध्यान कर धूप-दीप प्रज्वलित करें. निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें.
‘ॐ वासुदेवाय नमः’
श्रीहरि को पीला पुष्प, पीला चंदन, तुलसीदल, रोली, सिंदूर, सुगंध अर्पित करें, भोग के लिए फल एवं दूध निर्मित मिष्ठान चढ़ाएं. श्रीहरि की स्तुति गान करें. लक्ष्मीजी को लाल पुष्प एवं सिंदूर अर्पित करें. इस व्रत में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ बहुत लाभकारी साबित होता है. मोहिनी एकादशी की व्रत कथा सुनें. अंत में भगवान की आरती उतारकर सभी को प्रसाद वितरित करें. अगले दिन पारण करें.
मोहिनी एकादशी तिथि एवं मुहूर्त
एकादशी प्रारंभः 08.28 PM (30 अप्रैल 2023, रविवार)
एकादशी समाप्तः 10.09 PM (1 मई 2023, सोमवार)
पारण का समयः 05.40 AM से 08.19 AM तक (2 मई 2023, मंगलवार)
इस वर्ष मोहिनी एकादशी पर भद्रा का साया एवं रवि योग होगा
भद्राकालः 09.22 AM से रात्रि 10.09 PM तक रहेगा.
रवि योगः 05.41 AM से 05.51 PM तक रहेगा
मोहिनी एकादशी व्रत कथा
प्राचीनकाल में सुंदरनगर में धनपाल नामक धनी एवं बहुत व्यक्ति था. उसके 5 पुत्र थे. सबसे छोटा बेटा धृष्टबुद्धि अपने नाम के अनुरूप सदा बुरे कर्मों में लिप्त रहता था. पिता का धन लुटाता था. एक दिन धनपाल ने धृष्टबुद्धि से तंग आकर घर से निकाल दिया. धृष्टबुद्धि शोकग्रस्त होकर इधर-उधर भटकने लगा. एक दिन वह महर्षि कौण्डिल्य के आश्रम पहुंचा. उसने कौण्डिल्य ऋषि के समक्ष हाथ जोड़कर कहा, -हे ऋषिवर! मुझे कोई ऐसा उपाय बताएं, जिसे करके मैं अपने कष्टों से मुक्ति पा सकूं. कौण्डिल्य बोले, -वत्स तुम वैशाख मास की मोहिनी एकादशी के दिन व्रत करो, एवं भगवान विष्णु की पूजा करो. इससे तुम्हारे जन्म-जन्मांतर के सारे पाप नष्ट हो जायेंगे. धृष्टबुद्घि ने ऋषि के सुझाव के अनुसार मोहिनी एकादशी का व्रत एवं पूजा किया. इसके बाद वह सारे निष्पापों से मुक्त हो गया और दिव्य देह धारण कर श्री विष्णुधाम को प्रस्थान किया.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें