@सुमित जालान
तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के पेंड्रा थाना इलाके के केड़िया बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में बुधावर की सुबह अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर मंदिर परिसर में लगे चांदी के छत्र, मुकुट और दान पेटी में रखे पैसे चुराकर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है।
मंदिर कमेटी के सदस्य अविचल अग्रवाल ने पेंड्रा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Army Helicopter Crash: जम्मू- कश्मीर में आर्मी चॉपर क्रैश, भारतीय सेना के तीन अधिकारी घायल
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मंदिर कमेटी के सदस्य अविचल अग्रवाल ने बताया कि, सुबह जब मंदिर खोलने का समय हुआ तो अंदर सब बिखरा हुआ था। चोरी की घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। चोरों को अंदर रखे चांदी के छत्र, मुकुट व दान पेटी में रखे पैसों की पूरी जानकारी थी। चोर बुधवार की सुबह 4 बजकर 13 मिटन पर अपनी बाईक से हनुमान मन्दिर पहुंचा है और सुबह 4 बजकर 21 मिनट में मन्दिर से चोरी करके भाग जाता है।
इस चोरी की पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। केड़िया बाड़ा में स्थित हनुमान मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है। मंदिर में मंगलवार व शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें