धर्म डेस्क, तोपचंद। Buddha Purnima 2023 : सनातन धर्म में वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस पूर्णिमा तिथि पर भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। हर साल वैशाख पूर्णिमा की तिथि पर भगवान बुद्ध की जयंती और निर्वाण दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पूर्णिमा और शुक्रवार का दिन दोनों ही मां लक्ष्मी को समर्पित है. इसके साथ ही बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. ऐसे में लगभग 130 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. कहा जा रहा है कि बुद्ध पूर्णिमा पर यह दुर्लभ संयोग कई राशि के लिए शुभ साबित होंगे. बुद्ध पूर्णिमा के दिन अपार धन लाभ, करियर में सफलता और धन लक्ष्मी का वास होगा.
बुद्ध पूर्णिमा तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 04 मई को रात 11 बजकर 45 मिनट से हो जाएगी। जो 5 मई, शुक्रवार की रात 11 बजकर 05 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा 05 मई, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी।
वैशाख पूर्णिमा पूजा विधि
वैशाख पूर्णिमा तिथि बहुत ही फलदायी मानी जाती है। इस तिथि पर पूजा-पाठ और स्नान का विशेष महत्व होता है। वैशाख पूर्णिमा पर सत्यविनायक का व्रत भी रखा जाता है जिससे धर्मराज प्रसन्न होते हैं। इस दिन व्रती को जल से भरे घड़े सहित पकवान आदि भी किसी जरूरतमंद को दान करने चाहिये। स्वर्णदान का भी इस दिन काफी महत्व माना जाता है। व्रती को पूर्णिमा के दिन प्रात:काल उठकर स्नानादि से निवृत हो स्वच्छ होना चाहिये। तत्पश्चात व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिये। रात्रि के समय दीप, धूप, पुष्प, अन्न, गुड़ आदि से पूर्ण चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए और जल अर्पित करना चाहिए।
इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत
मेष राशि: बुद्ध पूर्णिमा के दिन मेष राशि के जातकों को व्यापार में वृद्धि होगी नौकरी की तलाश करने वालों को नौकरी की अपार संभावनाएं होंगी घर में धन लक्ष्मी का वास होगा .
सिंह राशि: बुद्ध पूर्णिमा के दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ दिन है कोर्ट कचहरी में चल रहे विवाद में सफलता मिलेगी धर्म और कर्म में रुचि बढ़ेगा नए कार्य में सफलता मिलेगी माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
मिथुन राशि: बुद्ध पूर्णिमा के दिन किस राशि के जातक को नौकरी व्यापार और आय में वृद्धि होगी रुके हुए काम में सफलता मिलेगी परिवार में गृह क्लेश से मुक्ति मिलेगी.
मकर राशि: बुद्ध पूर्णिमा के दिन इस राशि के जातकों के लिए अच्छा समय शुरू होगा नौकरी में बढ़ोतरी होगी प्रमोशन होगा नई गाड़ी नई जमीन इस राशि के जातक खरीद सकते हैं परिवार समेत जीवन में सुख सुविधा की बढ़ोतरी होगी.
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी एस्ट्रोलॉजी संबधित है। तोपचंद. कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता )
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें