तोपचंद, रायपुर। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव काफी करीब आ गया है। यहां कांग्रेस ने सरकार आने पर अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद अब पूरे देश में सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा नेता अब कांग्रेस नेताओं को घेरने में लगे हुए है और बजरंग बली का अपमान करने का आरोप लगा रहे है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी जी फेकने में बहुत माहिर है। अब वे कबीर जी, गुरू नानकजी और गुरू गोरखनाथ जी को एक साथ बिठा देते है। सबके कार्यकाल अलग-अलग है। जो चीज पाकिस्तान का है उसे बिहार का बता देते है। जितनी जनसंख्या नहीं है उतनी जनसंख्या बता देते है।
सीएम भूपेश ने कहा कि, कर्नाटक में बैन लगाने की बात बजरंग दल को कही गई है, बजरंगबली को नहीं। बजरंगबली हनुमान हमारे आराध्य हैं। अब उसके नाम से आप गुंडागर्दी कर रहे हो, बजरंग नाम जोड़के, ये तो उचित नहीं है। अयोध्या में ताला खुलवाने का काम तो राजीव गांधी ने किया था। कितना झूट बोलेंगे प्रधानमंत्री जी। अब वे इतना झूट बोलते हैं, इतना झूठ बोलते है कि लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते।
कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं
उन्होंने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल के लोग बजरंग के नाम पर दल बनाकर गुंडागर्दी कर रहे है। हम सब देख ही रहे हैं। बजरंग दल के सदस्य होने के नाते आपको ये अधिकार नहीं मिल जाता कि आप कानून को अपने हाथ में लें। अगर कोई अपराध हुआ है और अपराधी को सजा देने की कानून में प्रक्रिया है। पुलिस है, न्यायव्यवस्था हैं। आप बजरंगदल के सदस्य होने के नाते कानून को अपने हाथ में ले लेंगे?
इस पर रोक लगाने की बात कांग्रेस कर रही है तो उस पर तो आप चर्चा नहीं कर रहे है। कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है, प्रधानमंत्री उस पर चर्चा नहीं कर रहे है। अडानी का शेयर इतना गिर क्यों गया? हिडनबर्ग के बारे में प्रधानमंत्री जी बात नहीं करते। कर्नाटक के विकास के बारे में कुछ नहीं कह रहे है। वो सिर्फ अपने बारे में ही बोलते है। कहते है मुझे 91 बार गाली दी है, वो बात बोलेंगे। प्रधानमंत्री पद से हट जाओ, आपको कौन गाली देगा? कौन आपकी आलोचना करेगा?
सीएम भूपेश ने कहा- यहां भी सोचेंगे
छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, यहां बजरंग दल के लोगों ने कुछ गड़बड़ी की थी तो उन्हें ठीक भी कर दिया गया है। जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे। वहां की समस्याओं के हिसाब से वहां के जनप्रनिधियों ने यह सोचा है।
बता दें, पीएम मोदी ने बजरंग दल को कर्नाटक में बैन किये जाने के फैसले पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि श्पहले कांग्रेस ने भगवान राम को ताले में बंद किया और अब वह जय बजरंग बली बोलने वालों को ताले में बंद करना चाहते हैं
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें