Rahu Gochar 2023: इन तीन राशियों के लिए राहु लायेगा शुभ समाचार, मगर कुछ मुश्किलों का भी करना होगा सामना…

Benifits of this Rahu Gochar 2023: ज्योतिष में राहु और केतु को छाया ग्रह माना गया है। साथ ही ज्योतिष में राहु को मायावी ग्रह भी कहा जाता है। राहु कुंडली के 12 भावों में अलग- अलग फल प्रदान करते हैं। साथ ही अगर राहु कुंडली में राहु नीच के या अशुभ स्थित हों तो व्यक्ति को जिंदगी भर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। साथ ही उसका जीवन संघर्ष में ही कट जाता है। इस साल राहु 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर मंगल की स्वामित्व वाली राशि मेष से निकलकर मीन में प्रवेश कर जाएंगे। आप की जानकारी के लिए बता दें कि राहु हमेशा वक्री चाल चलते हैं। इस साल होने वाले राहु के गोचर से इन तीन राशियों के वारे-न्यारे होने वाले हैं।

CG NEWS: आज सीएम भूपेश रायपुर ग्रामीण विधानसभा में होंगे जनता के बीच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Benifits of this Rahu Gochar 2023:

मेष राशि

ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि इस साल राहु का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होने वाला है। मेष राशि के जातकों को इस गोचर से आर्थिक लाभ मिलेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा आय में वृद्धि और नौकरी में अपार सफलता के योग बन रहे हैं। राहु के गोचर से मेष राशि के जातकों के मान सम्मान में वृद्धि की भी प्रबल संभावना है।

कर्क राशि

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार राहु के इस गोचर से कर्क राशि के जातकों को भी तमाम लाभ मिलेगा। राहु गोचर से कर्क जातकों के व्यापार में उन्नति देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस राशि के जातक अपना खुद का घर या फिर वाहन खरीद सकते हैं। हालांकि यहाँ पर आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य और संयम बनाकर रखें। इसके अलावा जो भी काम आपका अटका हुआ था वह भी पूरा होने की संभावना है।

Weather Update: इस हफ्ते लू से मिलेगी राहत, होगी कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि!, मौसम विभाग ने कहा…

मीन राशि

तीसरी और आखिरी जिस राशि के लिए राहु का यह गोचर अति शुभ रहेगा वह है मीन राशि। इस दौरान मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ के योग बन रहे हैं। आपको आर्थिक सफलता मिलेगी। इसके अलावा यदि आपने अतीत में किसी को धन दिया था तो वह इस वक्त वापस मिल सकता है। करियर में तरक्की के योग बनेंगे। इसके अलावा कहीं से आपको शुभ समाचार मिलने की भी संभावना है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त