
CG CORONA UPDATES: रायपुर, तोपचंद: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एक तरफ जहां प्रदेश की राजधानी रायपुर में लगातार मरीजों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच रहा है, तो वहीं आसपास के जिलों से भी अब लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 482 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। वही एक्टिव मरीजों की संख्या 3090 हो गई है । मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.34 प्रतिशत है।
कहा कितने मरीज?
सबसे ज्यादा रायपुर में 85 मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 36, राजनांदगांव में 40, बालोद में 21, कबीरधाम में 27, धमतरी में 17, महासमुंद में 18, बिलासपुर में 34, सरगुजा में 22, कांकेर में 30, बीजापुर में 25 संक्रमित मिले हैं.
यहां देखें जिलेवार आंकड़े..
